Move to Jagran APP

Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को कुचलकर आगे बढ़ी जवान, अब गदर 2 पर साधा निशाना, जानें दो हफ्तों का बिजनेस

Jawan Box Office Collection Day 14 शाह रुख खान की फिल्म जवान ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। फिल्म ने टॉप 5 सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 3 पायदान पर आ गई है। इस मुकाबले में जवान ने बाहुबली 2 को धूल चटाई है। अब जवान के आगे दो और दुश्मन खड़े हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 21 Sep 2023 08:02 AM (IST)
Hero Image
Jawan Box Office Collection Day 14, X
नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Box Office Collection Day 14: शाह रुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्ते पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म ने एक और माइल स्टोन एचीव कर लिया। अब बिजनेस के मामले में जवान दिग्गद डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 से भी आगे निकल गई।

जवान को ये मुकाम हासिल करने में महज 14 दिन लगे। अब शाह रुख खान की जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 3 पायदान पर आ गई। मुकाबले में अभी दो और फिल्में बची है पठान और गदर 2। जवान ने अगर इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया तो ये लिस्ट में टॉप पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office: इस बार साउथ में 'जवान' ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार किसी हिंदी फिल्म ने हासिल किया ये मुकाम

जवान का वीकेंड कलेक्शन

जवान के दूसरे वीकेंड के बिजनेस की बात करें को फिल्म ने शनिवार को 31 करोड़ और रविवार को 36 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, सोमवार को कलेक्शन 16.25 करोड़ और मंगलवार को 14.4 करोड़ रहा।

बुधवार को कमाए इतने करोड़

बुधवार को फिल्म के बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 20 सितंबर को देशभर में लगभग 10 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही 14 दिनों में जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 518.28 करोड़ के करीब का बिजनेस कर लिया है।

  • 1 दिन- 75 करोड़

  • 2 दिन- 53.23 करोड़

  • 3 दिन- 77.83 करोड़

  • 4 दिन- 80.10 करोड़

  • 5 दिन- 32.92 करोड़

  • 6 दिन- 26.52 करोड़

  • 7 दिन- 23.83 करोड़

  • 8 दिन- 21.90 करोड़

  • 9 दिन- 19.10 करोड़

  • 10 दिन- 32.30 करोड़

  • 11 दिन- 37.26 करोड़

  • 12 दिन- 16.25 करोड़

  • 13 दिन- 14.80 करोड़

  • 14 दिन- 10.00 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन- 518.28 करोड़

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 13: जवान ने फिर उड़ाए होश, 500 करोड़ के पार बिजनेस, बाहुबली 2 को रौंदने की तैयारी शुरू

टॉप 5 हिंदी फिल्में

सबसे कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर पठान, इसके बाद गदर 2, तीसरे नंबर पर जवान, चौथे पर बाहुबली 2 और अंत में केजीएफ 2 है।

  • पठान- 543.05 करोड़
  • गदर 2- 520 करोड़ 

  • जवान- 518.28 करोड़
  • बाहुबली 2- 510.99 करोड़
  • केजीएफ 2- 434.70 करोड़