Move to Jagran APP

Jawan Worldwide Box Office Day 1: 'गदर 2' के लिए 'घातक' बनी 'जवान', दुनियाभर में पहले दिन बनाया ये रिकॉर्ड

Jawan Worldwide Box Office Day 1 Collection शाह रुख खान-नयनतारा की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवाल मचा दिया है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म गदर 2 को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो मात दी ही लेकिन इसी के साथ दुनियाभर की कमाई में गदर 2 1 दिन में ही जवान ने पीछे छोड़ दिया। जाने वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Fri, 08 Sep 2023 12:18 PM (IST)Updated: Fri, 08 Sep 2023 04:55 PM (IST)
Jawan Worldwide Box Office Day 1 Collection । Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Worldwide Box Office Day 1: 'पठान' के बाद बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहाने के लिए के बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान एक बार फिर से लौट चुके हैं। उनकी फिल्म 'जवान' बीते दिन 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

इस एक्शन ड्रामा फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा के साथ ऑन-स्क्रीन देखने को मिली। 'जवान' की एडवांस बुकिंग में पहले ही ताबड़तोड़ कमाई हो चुकी है।

लेकिन रिलीज के तुरंत बाद ही इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75 करोड़ के करीब बिजनेस कर 'गदर 2' को धूल चटा दी है। अब वर्ल्डवाइड कमाई में भी ये फिल्म सनी देओल की मूवी के लिए 'घातक' साबित हुई।

दुनियाभर में 'जवान' ने 1 दिन में कर ली इतनी कमाई

शाह रुख खान की 'जवान' को लेकर यूएसए से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक विदेशो में भी जबरदस्त क्रेज है। वहां पर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो गई थी। शाह रुख खान की 'पठान' के बाद दुनियाभर में जो फिल्म सबसे तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ी है, वह है सनी देओल की 'गदर 2' ।

यहा भी पढ़ें: Jawan Vs Rowdy Rathore: कौन है असली विक्रम राठौर? शाह रुख खान और अक्षय कुमार के फैंस के बीच शुरू हुई जंग

इस फिल्म ने पहले वीकेंड तक ही दुनियाभर में 132 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। लेकिन शाह रुख खान की 'जवान' ने आते ही 'गदर 2' पर धाक जमाते हुए वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में उसे पीछे छोड़ दिया है। 'जवान' ने वर्ल्डवाइड पहले ही दिन में 129.6 करोड़ के करीब कमाई करते हुए 'गदर-2' को पीछे छोड़ दिया है।

विदेशों में फिल्म की यहां पर देखें टोटल कमाई:- 

वर्ल्डवाइड जवान की पहले दिन की कमाई  129.6 करोड़ रुपए 
ऑस्ट्रेलिया  2.11 करोड़ रुपए
न्यूजीलैंड  39.13 लाख रुपए
जर्मनी 1.30 करोड़ रुपए 
यूके 2.16 करोड़ रुपए

किस देश में शाह रुख खान 'जवान' की हुई कितनी कमाई

शाह रुख खान की फैन फॉलोइंग जितनी इंडिया में है, उतनी ही बाहरी देशो में भी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 'जवान' ने किस देश में अब तक कितनी कमाई की है।

जवान ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 2.11 करोड़ (A$ 398,030), न्यूजीलैंड में 39.13 लाख (NZ$ 79,805), जर्मनी में 1.30 करोड़( € 146,014 ) और यूके में लगभग 2.16 करोड़ रुपए( £ 208,061) की अब तक कमाई कर ली है। हालांकि, ये आंकड़े सुबह 9 बजे तक के हैं।

अब तक 'जवान' की USA, कनाड़ा और दुबई जैसे देशों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े आना अभी बाकी है। 'जवान' 2 ने 'गदर 2' को तो पछाड़ा ही, लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस फिल्म से शाह रुख अपनी ही फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit On Jawan: 'जवान' में शाह रुख की परफॉर्मेंस में खोने के लिए तैयार माधुरी दीक्षित, कह डाली ऐसी बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.