Jersey Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की जर्सी ने की धीमी शुरुआत, ऐसा रहा पहले दिन का रिपोर्ट कार्ड
Jersey Box Office Collection Day 1 देश में करीब 2100 और विदेश में करीब 600 स्क्रींस पर रिलीज हुई फिल्म ‘जर्सी’ 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। फिल्म के बार-बार टलने से इसकी प्रमोशन कॉस्ट बढ़कर करीब 10 करोड़ तक हो चुकी है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2022 07:36 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी काफी लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से उम्मीदें को काफी हैं, पर शायद बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रही केजीएफ चैप्टर 2 की सुनामी में जर्सी के बह जाने की आशंका सबको थी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। देश में करीब 2100 और विदेश में करीब 600 स्क्रींस पर रिलीज हुई फिल्म ‘जर्सी’, 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। फिल्म के बार-बार टलने से इसकी प्रमोशन कॉस्ट बढ़कर करीब 10 करोड़ तक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कुल लागत 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
जर्सी ने पहले दिन की इतनी कमाईशाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 7.10 करोड़ का आंका जा रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 4.70 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। इसके साथ ही विदेश में फिल्म की कमाई करीब 1.20 करोड़ रुपए रही। शाहिद की इस फिल्म के लिए राहत की बात ये है कि इसकी आईएमडीबी रेटिंग रिलीज के दिन तक पहुंच गई।
आगे भी आसान नहीं राहेंजर्सी के लिए पहले दिन वर्ल्डवाइड 10 करोड़ का आंकड़ा सम्मानजनक माना जा रहा था पर फिल्म ने उससे कुछ कम की ही कमाई की। हालांकि अभी शनिवार और रविवार के कलेक्शन से काफी उम्मीदें हैं, कि वीकेंड पर शाहिद कपूर की जर्सी जरूर कुछ कमाल करेगी। पर शायद फिल्म के लिए राहें इतनी आसान नहीं हैं। अगले शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन की ‘रनवे 34’ रिलीज हो रही हैं। ऐसे में जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है ये देखना दिलचस्प होगा।
शाहिद के अभिनय की हो रही चर्चासोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहा हैं। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर, रोनित कामरा, गीतिका महेंद्रू, शिशिर शर्मा, रुद्र शीष मजूमदार और रितुराज सिंह अहम भूमिकाओं में हैं।