Jigra: क्यों रिलीज के 6 दिन में ही निकल गया Alia Bhatt की 'जिगरा' का दम? इन 5 कारणों से हुआ बंटाधार
Jigra Five Reason निर्देशक वसन बाला की फिल्म जिगरा फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। रिलीज के पहला सप्ताह पूरा करने की कगार पर खड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मूवी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं जिनकी वजह से जिगरा का दम निकल गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस के एक साल बाद हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म जिगरा के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। पिछले 2 साल में लगातार 4 हिट फिल्में देने वालीं आलिया से इस बात का उम्मीद की जा रही थी कि निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी जिगरा (Jigra) के जरिए उनकी सफल मूवीज का सिलसिला जारी रखेंगी।
लेकिन दांव उल्ट पड़ गया है और जिगरा का रिलीज के 6 दिन में ही बंटाधार हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन 5 कारणों से जिगरा (Jigra Five Reason) फ्लॉप होने की दहलीज पर खड़ी हुई है।
बॉक्स ऑफिस क्लैश
जिगरा की असफलता का सबसे बड़ा कारण उसका अन्य मूवीज के साथ क्लैश बताया जा रहा है। निर्देशक वसन बाला की जिगरा से एक दिन पहले सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म वेट्टैयन (Vettaiyan) और सेम डे पर इस साल की सबसे सक्सेसफुल मूवी स्त्री 2 देने वाले राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Video) को रिलीज किया गया। इस आधार पर कहीं न कहीं जिगरा इन मूवीज का साथ में रिलीज होने का प्रभाव पड़ा है।ये भी पढ़ें- करण जौहर के अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर भड़कीं Divya Khossla, बोलीं- मुझे चुप कराने के लिए ऐसा किया जा रहा
फोटो क्रेडिट-X