Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3: गर्दा उड़ा दिया वकील साहब! रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 ने मारी बाजी, एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    Jolly LLB 3 Advance Booking जॉली एलएलबी 3 जल्द ही थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ने रिलीज से 4 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में बेहद ही शानदार कमाई की है। फिल्म के खाते में पहले दिन कितने आए चलिए देखते हैं

    Hero Image
    जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग में दमदार कमाई/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के बाद एक बार फिर से थिएटर में अपने एक दमदार रोल के साथ लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें इस बार ऑडियंस को तो डबल लाफ्टर मिलेगा, लेकिन जज त्रिपाठी के लिए डबल ट्रबल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार जहां अपने सुपरहिट रोल जॉली उर्फ कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा के साथ फिर लौटेंगे, तो वहीं इस बार उन्हें कोर्ट में मेरठ के जॉली उर्फ जगदीश त्यागी से भिड़ना पड़ेगा। जॉली एलएलबी 3 रिलीज के बाद दर्शकों को कितना हंसाएगी, कितना रुलाएगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस मूवी को देखने का ऑडियंस में कितना एक्साइटमेंट है, इसका अंदाजा आप फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग कमाई से ही लगा सकते हैं।

    रिलीज से पहले ही छा गई जॉली एलएलबी 3

    जॉली एलएलबी 3 की रिलीज से चार दिन पहले एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है। फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है। 2D फॉर्मेट में हिंदी भाषा में रिलीज हो रही अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा मूवी की अभी तक 23 हजार 965 टिकट सोल्ड आउट हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 के 'वकील' का 'गुटखा' पर ज्ञान, कभी Ajay Devgn संग पान मसाला एड को लेकर हुए थे ट्रोल

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 23 हजार से ज्यादा टिकट बिक्री करके तकरीबन 74.24 लाख तक की कमाई कर ली है और लगातार ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कॉमेडी मूवी को टोटल 3167 शोज मिले हुए हैं, जो एडवांस बुकिंग की कमाई जैसे-जैसे बढ़ेगी, वैसे-वैसे बढ़ती जाएगी। ब्लॉक सीटों के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये फिल्म 2.17 करोड़ एडवांस बुकिंग कमाई कर चुकी है।

    सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?

    जॉली एलएलबी 3 का फिलहाल एडवांस बुकिंग में अच्छा बिजनेस बिहार में हो रहा है, जहां इस मूवी ने 1.48 लाख तक का बिजनेस किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल और दिल्ली में अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म की कमाई हर मिनट बढ़ रही है।

    जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस मूवी में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में Jolly LLB 3 के ट्रेलर लांच पर पहुंचेंगे अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी रहेंगे साथ