Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपस में भिड़ेंगे Rajinikanth और Jr NTR, 2025 में इन 2 बड़ी मूवीज के बीच होगा महायुद्ध; Box office पर आएगा भूचाल?

    साल 2024 की सबसे बड़ी टक्कर दीवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच हुई थी। दोनों से ही फिल्मों से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद थी लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। अब यही इतिहास साल 2025 में मेकर्स दोहराने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म और जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने वाला है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    2025 में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे रजनीकांत और जूनियर एनटीआर/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं, तो उनका क्या हश्र होता है, इसका बड़ा उदाहरण हम साल 2024 में देख चुके हैं। बीते साल अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की मैदान की ईद के मौके पर टक्कर हुई थी, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से अजय देवगन ने अपनी सबसे सफल फ्रेंचाइजी 'सिंघम अगेन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया-3' के साथ पंगा लिया और ये दोनों ही फिल्में उम्मीद के मुताबिक, कारोबार नहीं कर सकीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 2025 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जो कहीं न कहीं मेकर्स दोनों ही फिल्मों के मेकर्स को बहुत ही भारी पड़ सकता है। रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म से इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टक्कर लेने वाली है। रजीनकांत और जूनियर एनटीआर की कौन सी फिल्म टकराएगी, चलिए जानते हैं डिटेल्स: 

    रजनीकांत और जूनियर एनटीआर की टक्कर में किसकी होगी जीत? 

    ये तो हम सब जानते हैं कि रजनीकांत और जूनियर एनटीआर दोनों ही साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। इन दोनों ही सितारों की फिल्में जब सिनेमाघरों में आती है, तो थिएटर के बाहर सेलिब्रेशन का माहौल बन जाता है। ऐसे में फैंस को ये कन्फ्यूजन हो सकती है कि वह किसकी फिल्म देखने जाएं, क्योंकि रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 (War-2) एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें:  2025 में थिएटर से बाहर निकलने की नहीं मिलेगी फुर्सत, एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, देखें पूरी लिस्ट...

    तमिल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म कुली की लगभग 70 परसेंट शूटिंग पूरी हो चुकी है, बाकी का बचा हुआ शूट 13 जनवरी से 28 जनवरी के बीच में कम्प्लीट किया जाएगा, जिसके बाद मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में लगेंगे। मेकर्स इस फिल्म को समर 2025 में रिलीज करने का मन बना रहे थे, लेकिन अब वह इसे फेस्टिव सीजन में लाने का प्लान कर रहे हैं। 

    Photo Credit- Imdb

    कुली और वॉर 2 दोनों इस तारीख को सिनेमाघरों में देंगी दस्तक

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है अब मेकर्स इस फिल्म को इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म यशराज बैनर तले बन रही स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर-2' से टक्कर लेगी, जिसकी टेंटेटिव रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 है। सनी देओल की लाहौर 1947 भी आमिर खान इस दिन ही रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये साल 2025 की सबसे बड़ी टक्कर होगी, जिसमें फिल्मों को बड़ा नुकसान हो सकता है। 

    आपको बता दें कि रजनीकांत की कुली में आमिर खान (Aamir Khan) अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ये जोड़ी तीन दशक बाद सिनेमाघरों में लौट रही है। इसके अलावा वॉर 2 की बात करें तो ऋतिक रोशन एजेंट कबीर बनकर लौटेंगे और जूनियर एनटीआर मूवी में विलेन की भूमिका निभाएंगे। ये जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म हैं। 

    यह भी पढ़ें: War 2 के सेट से लीक हुआ जूनियर NTR का धांसू लुक, Hrithik Roshan के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं एक्टर!