Move to Jagran APP

June Upcoming Movies: 'चंदू चैम्पियन' से 'कल्कि 2898 एडी' तक, जून में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएंगी ये फिल्में

जून में सिनेमाघरों में जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनमें सबसे अहम Chandu Champion और Kalki 2898 AD हैं। इन दोनों फिल्मों से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी अपेक्षाएं हैं। इसकी वजह है इनकी स्टार कास्ट और दर्शकों की बेकरारी। चंदू चैम्पियन में जहां कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं वहीं कल्कि में अमिताभ बच्चन प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:50 PM (IST)
Hero Image
जून में रिलीज होने वाली फिल्में। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 के पिछले पांच महीने फिल्म कारोबार के लिए बहुत शानदार नहीं रहे। एक-दो फिल्मों को छोड़कर बड़े चेहरों और बजट वाली ज्यादातर फिल्में दर्शकों को खींचने में विफल रही हैं। पिछले साल की तरह इस साल अभी तक बड़ी कामयाबी का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। 

साल की पहली बड़ी रिलीज फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी और पिछले साल 500 करोड़ की पठान देने वाले सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन भी इसे अपेक्षित सफलता नहीं दिलवा सकी।

अजय देवगन की सुपरनेचुरल थ्रिलर शैतान जरूर सफल रही, मगर इसके बाद अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां, अजय की दूसरी फिल्म मैदान, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और क्रू की असफलताओं ने निराश कर दिया। 

यह भी पढ़ें: OTT Release This Week- मजेदार होगा ये हफ्ता भी, 'पंचायत 3' के बाद ये शो करेंगे एंटरटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

हालांकि, छोटे और मंझले बजट की कुछ फिल्मों ने कामयाबी का सिलसिला बरकरार रखा। इनमें यामी गौतम की आर्टिकल 370 और राजकुमार राव की श्रीकांत (अभी भी थिएटर्स में चल रही है) शामिल हैं। पिछले शुक्रवार (31 मई) को आईं मिस्टर एंड मिसेज माही और सावी का बॉक्स ऑफिस नतीजा आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं।

अब सारी उम्मीदें 2024 के फर्स्ट हाफ के आखिरी महीने जून पर टिकी हैं। हालांकि, इस महीने चंदू चैम्पियन को छोड़कर को ऐसी हिंदी फिल्म नहीं आ रही, जिससे बड़े कलेक्शन की आशा की जा सके।

तेलुगु सिनेमा से आ रही कल्कि 2898 एडी इस महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज हो रही है। इस प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी की वजह से माना जा रहा है कि नाग अश्विन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल रहा सूखा मिटा सकती है। कुछ हॉलीवुड फिल्में भी इस महीने आ रही हैं, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। 

बॉलीवुड फिल्में

मुंज्या

रिलीज डेट- 7 जून

जॉनर- हॉरर कॉमेडी

स्टार कास्ट- शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज।

निर्देशक- आदित्य सरपोतदार

हमारे बारह

रिलीज डेट- 7 जून

जॉनर- सोशल ड्रामा

स्टार कास्ट- अन्नू कपूर, राहुल बग्गा, पार्थ समथान, मनोज जोशी।

निर्देशक- कमल चंद्रा

चंदू चैम्पियन

रिलीज डेट- 14 जून

जॉनर- बायोपिक, स्पोर्ट्स ड्रामा

स्टार कास्ट- कार्तिक आर्यन, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव।

निर्देशक- कबीर खान

इश्क विश्क रिबाउंड

रिलीज डेट- 21 जून

जॉनर- रोमांस

स्टार कास्ट- पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, नायला ग्रेवाल, जिब्रान खान।

निर्देशक- निपुन धर्माधिकारी

यह भी पढ़ें: OTT Movies In June- सड़ी गर्मी में निकलने का नहीं है मन और घर में लग रहा है अकेलापन, हाजिर हैं ये नई फिल्में

साउथ फिल्में

रायन

रिलीज डेट- 13 जून

जॉनर- एक्शन (तमिल)

स्टार कास्ट- धनुष. एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज।

निर्देशक- धनुष

डबल आइस्मार्ट

रिलीज डेट- 14 जून

जॉनर- साइंस फिक्शन थ्रिलर (तेलुगु)

स्टार कास्ट- राम पोथिनेनी, संजय दत्त

निर्देशक- पुरी जगन्नाथ

कल्कि 2898 एडी

रिलीज डेट- 27 जून

जॉनर- साइंस फिक्शन, फ्यूचरिस्टिक, थ्रिलर (तेलुगु)

स्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनीष

निर्देशक- नाग अश्विन

हॉलीवुड फिल्में

बैड ब्वॉयज- राइड ऑर डाई

रिलीज डेट- 7 जून

जॉनर- एक्शन फ्रेंचाइजी

स्टार कास्ट- विल स्मिथ, जेरी ब्रुकहाइमर, चैड ओमन, डग बेलग्रेड, मार्टिन लॉरेंस।

निर्देशक- आदिल एंड बिलाल

इनसाइड आउट 2

रिलीज डेट- 14 जून

जॉनर- एनिमेशन

स्टार कास्ट- एमी पोहलर, फिलिस स्मिथ, लुइस ब्लैक, टोनी हेल, लिजा लैपीरा।

निर्देशक- केल्सी मान

द वाचर्स 

रिलीज डेट- 4 जून

जॉनर- सुपरनेचुरल हॉरर 

स्टार कास्ट- डकोटा फैनिंग, जॉर्जीना कैम्पबेल, ओलिवर फिनेगन, ओलवेन फूरे

निर्देशक- इशाना नाइट श्यामलन

एक्सोरसिज्म

रिलीज डेट- 21 जून

जॉनर- हॉरर

स्टार कास्ट- रसल क्रो, रायन सिम्पकिन्स, सैम वर्थिंग्टन, क्लोइ गोल्डबर्ग, एड्रियान पास्डर

निर्देशक- जोशुआ जॉन मिलर

अ क्वाइट प्लेस डे वन

रिलीज डेट- 28 जून

जॉनर- एपोकैलिप्टिक हॉरर

स्टार कास्ट- लूपिता, न्यॉन्गो, जोसेफ क्विन, एलेक्स वुल्फ, जिमोन हूनसू

डायरेक्टर- माइकल सरनोस्की

यह भी पढ़ें: Web Series In June- IPL खत्म होने पर उदास होने की नहीं है जरूरत, जून में OTT पर आएंगी इतनी सीरीज