Kalki 2898 AD Advance Booking: पहले दिन ही गदर मचाएगी 'कल्कि', 200 करोड़ के साथ करेगी वर्ल्डवाइड ओपनिंग?
निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD की रिलीज नजदीक आ रही है। एडवांस बुकिंग के लिए टिकट विंडो खोल दी गई। इसके साथ ही कल्कि 2898 AD शानदार बिजनेस भी कर रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार ये फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर सकती है वो भी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में जब भी किसी बड़े बजट की फिल्म का नाम आता है, तो दर्शकों की उम्मीद और एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसी कड़ी में अब अगला नाम कल्कि 2898 AD का है। ये ऐसी फिल्म है, जिसमें तकनीकी, भव्यता और पौराणिक कथा महाभारत का तालमेल है। ऐसे में कल्कि 2898 एडी को लेकर बज बनना तो तय था।
कल्कि 2898 AD रिलीज की ओर बढ़ रही है। फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है, तो पहले दिन ही दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की ओर इशारा कर रही है।
शानदार है एडवांस बुकिंग
कल्कि 2898 AD में शानदार वीएफएक्स और सेट्स का इस्तेमान किया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। इस साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी भविष्य की दुनिया पर आधारित है, जिसमें तकनीक, एक्शन और ड्रामा तीनों देखने को मिलेगा। एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि कल्कि 2898 AD ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई कर सकती है।यह भी पढ़ें- 'कलयुग' से 'कल्कि 2898 AD' तक, रामायण और महाभारत से प्रेरित रहीं इन फिल्मों की कहानियां