Move to Jagran APP

Kalki 2898 AD Box Office: 'बाहुबली 2' और RRR के बाद 'कल्कि' ने रचा इतिहास, हिंदी बेल्ट में बनाया ये रिकॉर्ड

कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) की सफलता तेलुगु सिनेमा के लिए एक प्रेरणा है। भविष्य में ये फिल्म और भी बेहतरीन बिजनेस की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा की कहानियां विश्व स्तर पर पहचान बना सकती हैं। तेलुगु भाषा की इस फिल्म ने अब हिंदी बेल्ट भी झंडे गाड़े हैं।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 08 Jul 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
हिंदी बेल्ट में नोट छाप रही 'कल्कि 2898 AD', (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु सिनेमा ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित की है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी और प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म कल्कि 2898 AD ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ये फिल्म तीसरी तेलुगु फिल्म बन गई है जिसने हिंदी में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसके पहले बाहुबली 2 और आरआरआर ने ये मील का पत्थर हासिल किया था।

कल्कि 2898 AD ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किए हैं। ये फिल्म केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हिंदी दर्शकों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी ने इसे 200 करोड़ के क्लब में शामिल कर दिया है, जिससे ये तेलुगु सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी डब फिल्म बन गई है।

हिंदी पर भारी तेलुगु फिल्म  

कल्कि 2898 AD  ने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म नए रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के हिंदी बेल्ट में कलेक्शन की अपडेट दी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, कल्कि 2898 AD रिलीज के 11 दिनों में हिंदी बेल्ट में 212.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ये बाहुबली 2 के बाद प्रभास की दूसरी फिल्म बन गई है, जिसके हिंदी वर्जन ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की।

यह भी पढ़ें- 'हॉलीवुड जैसा नहीं होना चाहिए हमारा भविष्य', Kalki 2898 AD के डायरेक्टर ने 'मार्वल' को टक्कर देने की कही बात

कल्कि की बिजनेस रिपोर्ट

कल्कि 2898 AD के अब तक के हिंदी कलेक्शन रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ कमाए। वहीं, दूसरे दिन 23.25 करोड़ और तीसरे दिन 26.25 करोड़ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जुटाए। इसके बाद चौथे दिन कल्कि 2898 AD ने 40.15 करोड़ और पांचवें दिन 16.50 करोड़ कमाए।

वीकेंड पर फिर पकड़ी रफ्तार

दूसरे हफ्ते की ओर बढ़ते हुए कल्कि 2898 AD ने छठवें दिन 13 करोड़ और सातवें दिन 11.50 करोड़ कमाए। आठवें दिन बिजनेस 10.10 करोड़ और नौवें दिन 9.75 करोड़ रहा। इसके बाद दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर कल्कि 2898 AD ने रफ्तार पकड़ी और दसवें दिन 17.50 व ग्यारहवें दिन 22 करोड़ कमाकर 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। 

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 10: नहीं थमा 'कल्कि' का कहर, वीकेंड पर जमाई धाक, कर लिया इतना बिजनेस