Kalki 2898 AD Box Office Day 11: वीकेंड पर तूफान लेकर आई 'कल्कि', इस सुपरहिट फिल्म को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड
Nag Ashwin की ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। पहले हफ्ते फिल्म का जो क्रेज दिखा दूसरे वीकेंड भी कहर जारी रहा। मूवी ने दूसरे रविवार को इतना कारोबार किया है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जानिए कल्कि का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ साल फिल्मी दुनिया के लिए बहुत मंदे साबित हुए हैं। गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। हालांकि, साल 2023 में सिनेमा का सूखा थोड़ा-बहुत कम हुआ था। अब 2024 में कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) बॉक्स ऑफिस पर बहार लेकर आई है। भले ही फाइटर, शैतान और मुंज्या जैसी फिल्मों ने अच्छा कमाया, लेकिन कल्कि ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
27 जून को सिनेमाघरों पर आई कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने किया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर नाग अश्विन को इंडस्ट्री में आये सिर्फ 8 साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लेटेस्ट मूवी कल्कि से दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। हर कोई उनके निर्देशन की तारीफ कर रहा है और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता सकते हैं कि दर्शकों को यह मूवी कितनी पसंद आ रही है।
500 करोड़ के पार कल्कि
कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए 11 दिन हो गये हैं, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के पार कमाने वाली कल्कि ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के पार कमा लिया है। भले ही फिल्म शुक्रवार को सिर्फ 16 करोड़ कमा पाई थी, लेकिन दूसरे शनिवार और रविवार को ताबड़तोड़ कमाई की थी।यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 10: नहीं थमा 'कल्कि' का कहर, वीकेंड पर जमाई धाक, कर लिया इतना बिजनेस
दूसरे रविवार को सिर्फ कल्कि का जादू
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी कल्कि को टक्कर देने दो दिन पहले किल मूवी भी रिलीज हुई, लेकिन वह नाग अश्विन की मूवी का कुछ बिगाड़ नहीं पाई। शनिवार को 34 करोड़ कमाने वाली कल्कि ने दूसरे रविवार को 38.45 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) कमा लिये हैं। इस लिहाज से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि की कमाई 504 करोड़ हो गये हैं। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।मालूम हो कि पिछले साल आई सनी देओल की मूवी गदर 2 ने दूसरे वीक में सिर्फ 400 करोड़ के पार कमाया था।