Move to Jagran APP

Kalki 2898 AD Box Office Day 13: 'कल्कि' पर मंगल भारी, फिल्म ने 13वें दिन किया सिर्फ इतना बिजनेस

लेटेस्ट मूवी कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection) तेज स्पीड में ताबड़तोड़ नोट छापने वाली फिल्म बन गई है। दो हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मगर हफ्ता फिल्म को जरा झटका दे रहा है। शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म का बिजनेस मंगलवार को मंदा रहा। जानिए 13वें दिन का कलेक्शन।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 09 Jul 2024 09:22 PM (IST)
Hero Image
कल्क ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का बज अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चार साल में बनकर तैयार हुई कल्कि एक साई-फाई माइथोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी अश्वत्थामा को मिले श्राप और कल्कि के जन्म के ईर्द-गिर्द घूमती है। शानदार सस्पेंस ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है।

प्रभास (Prabhas), कमल हासन, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी कल्कि 2898 एडी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर रही। गदर 2, जवान और एनिमल से ज्यादा कल्कि का ओपनिंग डे कलेक्शन रहा। दो वीकेंड में धुआंधार कमाई करने के बाद दूसरा सोमवार फिल्म के लिए थोड़ा मंदा रहा और मंगलवार का कलेक्शन उससे भी कम। 

मंगलवार को गिरा कल्कि का बिजनेस

दूसरे रविवार को कल्कि 2898 एडी ने जबरदस्त कारोबार किया था। फिल्म के खाते में सिंगल डे 44 करोड़ आये थे। मगर सोमवार को बंटाधार हो गया। प्रभास स्टारर मूवी ने दूसरे सोमवार यानी 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10.4 करोड़ रुपये कमाये और मंगलवार को फिल्म का शुरुआती बिजनेस उससे भी कम है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 12: लड़खड़ा रहे हैं Prabhas की 'कल्कि' के कदम, सोमवार की कमाई जानकर होंगे हैरान

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, नाग अश्विन निर्देशित कल्कि ने 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.71 करोड़ (खबर लिखे जाने तक)  का कारोबार किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। इसका फाइनल कलेक्शन इससे ज्यादा भी हो सकता है। नॉन-वीकेंड में कल्कि का ये हाल देख लग रहा है कि फिल्म कछुए की चाल से 600 करोड़ के करीब पहुंचेगी।

जानिए 13 दिन तक कल्कि की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

पहला दिन 95.3 करोड़
दूसरा दिन 59.3 करोड़
तीसरा दिन 66.2 करोड़
चौथा दिन 88.2 करोड़
पांचवां दिन 34.15 करोड़
छठा दिन 27.05 करोड़
सातनां दिन 22.25 करोड़
आठवां दिन 22.4 करोड़
नौवां दिन 16.7 करोड़
दसवां दिन 34.15 करोड़
ग्यारहवां दिन 44.35 करोड़
बाहरवां दिन 10.4 करोड़
तेरहवां दिन 7.71 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
लाइफटाइम कलेक्शन 528 करोड़
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 11: वीकेंड पर तूफान लेकर आई 'कल्कि', इस सुपरहिट फिल्म को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड