Kalki 2898 AD Box Office Day 19: कल्कि के कहर को रोकना हुआ मुश्किल, प्रभास की फिल्म बनाने चली एक और रिकॉर्ड
Prabhas और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार फिल्मी पर्दे पर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में दिखाई दी। इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी और रिलीज के 19 दिन बाद भी इस साई-फाई फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। कई रिकॉर्ड बनाने के बाद अब Kalki 2898 Ad ने एक और नए रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सामने इस साल किसी भी फिल्म का टिकना काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए 19 दिन पूरे हो चुके हैं।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंटिफिक मूवी ने अब तक गदर 2 से लेकर पठान, पीके और एनिमल (Animal Movie) सहित कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। अब सोमवार के कलेक्शन के बाद प्रभास की फिल्म ने एक और नए रिकॉर्ड की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
सोमवार को हुआ कल्कि 2898 एडी का इतना कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी दुनियाभर में पहले ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ये फिल्म 'जवान' (Jawan Movie) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपनी कमर कस रही है। वीकडेज पर फिल्म की गति धीमी हो रही है, लेकिन फिल्म के लिए वीकेंड काफी अच्छा जा रहा है।यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 18: बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजी 'कल्कि', तीसरे रविवार को भी किया तूफानी बिजनेस
रविवार को सभी भाषाओं में तकरीबन कल्कि 2898 एडी ने 9.6 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। हालांकि, सोमवार को फिल्म की फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी में इस फिल्म ने मंडे को 19वें दिन टोटल 2.5 करोड़, तेलुगु में 1.35 करोड़, तमिल में 15 लाख, मलयालम में 25 लाख और कन्नड़ में महज 5 लाख तक का कलेक्शन किया।