Kalki 2898AD Collection Day 24: कल्कि ने जमाया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, शनिवार को हुई नोटों की बारिश, कमाई में आया उछाल
नाग अश्विन की डायरेक्टोरियल फिल्म कल्कि 2898 एडी की कहानी ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया है। मायथोलॉजी और साइंस के कॉम्बिनेशन की ये फिल्म उस समय की बात करती है जब भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जन्म होगा। मूवी ने 90 करोड़ के पार की ओपनिंग ली थी। वहीं शनिवार को एक बार फिर कलेक्शन में उछाल देखने को मिला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी स्टार कास्ट वाली कई फिल्में लगी हैं। हाल ही में विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' रिलीज हुई। अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'इंडियन 2' ने भी कुछ दिन पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। वहीं, 27 जून को रिलीज हुई नाग अश्विन की डायरेक्टोरियल 'कल्कि 2898 एडी' इतने दिन बाद भी सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया।
अश्वत्थामा के किरदार में छाए अमिताभ बच्चन
कल्कि फिल्म की कमाई में बाद के दिनों में कुछ गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन तीन हफ्ते के बाद भी मूवी का क्रेज कम नहीं हुआ। प्रभास , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन जिस तरह रुपहले पर्दे पर चमके हैं, उसे देख हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुई है कल्कि, धुआंधार बिजनेस से कमा डाले इतने करोड़
'कल्कि' के कलेक्शन में एक बार फिर बढ़ोतरी
बैड न्यूज फिल्म की रिलीज से पहले तक कल्कि फिल्म ने धुआंधार कमाई की। माना जा रहा था कि 'बैड न्यूज' की रिलीज का असर 'कल्कि 2898 एडी' पर देखने को मिल सकता है, लेकिन फिल्म के शनिवार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देख लगता है कि कल्कि का क्रेज इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला। शुक्रवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने 2.9 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, शनिवार के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि फिल्म को एक बार फिर वीकेंड का फायदा मिला है। शनिवार को मूवी ने सभी भाषाओं में 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। इससे फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 608.10 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह अनुमानित आंकड़े हैं। इनमें फेरबदल संभव है। जागरण इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।