Move to Jagran APP

Kalki 2898 AD Box Office Day 12: लड़खड़ा रहे हैं Prabhas की 'कल्कि' के कदम, सोमवार की कमाई जानकर होंगे हैरान

प्रभास के लिए साल 2024 की शुरुआत अच्छी हुई है। उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के 11 दिन बाद सोमवार को दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन 70 परसेंट गिर गया है। फिल्म ने सोमवार को महज इतनी कमाई की।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 09 Jul 2024 08:34 AM (IST)
Hero Image
कल्कि 2898 एडी की 12 वें दिन घटी कमाई/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिर्फ प्रभास के करियर के लिए ही नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर अमिताभ बच्चन के लिए भी उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी है।

चंद दिनों के अंदर ही इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म ने जहां हिंदी भाषा में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, तो वहीं दुनियाभर में मूवी ने 1000 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

11 दिनों तक ताबड़तोड़ कमाई करने वाली कल्कि 2898 एडी के कदम अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डगमगाते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन काफी हद तक गिर गया है।

कल्कि 2898 एडी की सोमवार को घटी कमाई

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' में जो चीज लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रही है, वह है इसके वीएफएक्स और मूवी की कहानी। पहले ही दिन 95 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' से लेकर 'मुंज्या' तक की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता कर दी और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती गयी।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: 'हैरी पॉटर' से नहीं, यहां से लिया गया कमल हासन के लुक का आइडिया, नाग अश्विन ने खोला राज

हालांकि, अब रिलीज का दूसरा सोमवार कल्कि के लिए कुछ खास नहीं रहा है, क्योंकि फिल्म का कलेक्शन धड़ाम हुआ। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 12वें दिन प्रभास की फिल्म का कलेक्शन 22.5 करोड़ से सीधा 6.5 करोड़ पर आ गिरा है, तो वहीं तेलुगु भाषा में भी मूवी 16.5 करोड़ से सीधा 3.5 करोड़ पर आ गयी। इसके अलावा तमिल-तेलुगु और कन्नड़ में मूवी हर दिन महज लाखों में कमाई कर रही है।

कल्कि 2898 एडी के सोमवार का कलेक्शन 

हिंदी  6.5 करोड़ रुपए
तेलुगु  3.5 करोड़ रुपए
तमिल  7 लाख रुपए 
कन्नड़  15 लाख रुपए 
मलयालम 5 लाख रुपए 
सोमवार का टोटल कलेक्शन 11.35 करोड़ टोटल

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना पहुंचा कल्कि का कलेक्शन

डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कल्कि के कलेक्शन की बात करें तो हिंदी में फिल्म ने टोटल 218.9 करोड़, तेलुगु में 249.05 करोड़, तमिल में 30.5 करोड़, मलयालम में 18.8 करोड़ और कन्नड़ भाषा में 4.15 करोड़ तक का बिजनेस किया है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 

हिंदी टोटल कलेक्शन  218.9 करोड़ रुपए
तेलुगु टोटल कलेक्शन  249.05 करोड़ रुपए
तमिल टोटल कलेक्शन  30.5 करोड़ रुपए
मलयालम टोटल कलेक्शन  18.8 करोड़ रुपए
कन्नड़ टोटल कलेक्शन  4.15 करोड़ रुपए
इंडिया नेट कलेक्शन  521.4 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन  607.2 करोड़ रुपए
कल्कि 2898 एडी ने इंडिया में अब तक टोटल नेट कलेक्शन 521.4 करोड़ का कर लिया है और 600 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं, जबकि ग्रॉस देखा गए तो ये फिल्म इंडिया में 607.2 करोड़ के पार हो चुकी है।

नाग अश्विन की इस मूवी की कहानी के बारे में बात करें तो ये फिल्म महाभारत से 6000 साल के बाद के उस समय को दर्शाता है, जब अधर्म अपने चरम पर होगा, तो कल्कि का जन्म होगा। जो राक्षसों का अंत करके एक नए युग का आरंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Worldwide Collection: कल्कि के कहर ने तोड़ा 'पीके' का रिकॉर्ड, अब सलमान खान की इस मूवी की आई बारी