Kalki 2898 Ad के सिर सजा ताज, फ्लॉप के बाद भी Akshay Kumar की फिल्म टॉप 10 ओपनिंग में शामिल
साल 2024 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से हुई थी। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फाइटर ने अच्छी ओपनिंग ली थी। छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन बहुत ही कम फिल्में थिएटर और बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं। चलिए देखते हैं पिछले छह महीने की लिस्ट किन हिंदी फिल्मों ने ली बेहतरीन ओपनिंग।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीता साल हिंदी फिल्म सिनेमा के लिए बेहद ही शानदार था। पठान-जवान और एनिमल (Animal Movie) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुलाकर 3 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि 2024 की शुरुआत भी हिंदी फिल्मों के लिए अच्छी ही होगी।
हालांकि, दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' से साल की ओपनिंग तो अच्छी हुई, लेकिन धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का भट्टा बैठता गया। आधा साल बीत चुका है और 45 से ज्यादा छोटी और बड़ी हिंदी भाषा की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
जून में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 Ad) से पहले कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन वह कब आई और कब थिएटर से हटी, ये पता भी नहीं चला। चलिए देखते हैं जनवरी से लेकर जुलाई तक इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास की लास्ट कुछ फिल्में भले ही न चली हों, लेकिन उन्होंने कल्कि 2898 एडी की सफलता के साथ ये साबित कर दिया कि वह इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं हैं। 27 जून को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मूवी है।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर नाग अश्विन ने दी बड़ी खुशखबरी, अपडेट सुन झूम उठेंगे फैंसबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग अश्विन की फिल्म ने इंडिया में टोटल 22 करोड़ से ओपनिंग की थी, जबकि दुनियाभर में मूवी ने 95 करोड़ रुपए कमाए थे।