Move to Jagran APP

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई कल्कि, 500 के बाद 600 करोड़ क्लब का हुआ शंखनाद

कल्कि 2898 AD की कहानी भविष्य की दुनिया पर आधारित है। शानदार वीएफएक्स और सीजीआई के साथ इस फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। 3डी हो या आईमैक्स देखने वाले कल्कि 2898 AD का गुणगान कर रहे हैं। अच्छे रिव्यू के साथ फिल्म ताबड़तोड़ बिजनेस भी करती जा रही है। महज 4 दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 01 Jul 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
500 करोड़ क्लब में कल्कि ने मारी एंट्री, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। रिलीज के महज 4 दिनों में इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है। देश के साथ- साथ विदेशों में भी कल्कि 2898 AD का बोलबाला देखने को मिल रहा है। फिल्म पहले ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई है। अब कल्कि 2898 AD ने 600 करोड़ क्लब में शामिल होने का शंखनाद कर दिया है।

कल्कि 2898 AD उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने ओपनिंग डे पर ही कहर ला दिया और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

500 करोड़ में कल्कि हुई शामिल

कल्कि 2898 AD फुल स्पीड में कमाई कर रही है। रिलीज के 4 दिनों में ही फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और अब आने वाले वक्त में भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नजर आ सकती है। इनमें 600 करोड़ क्लब भी शामिल है, क्योंकि कल्कि 2898 AD ने 4 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Box Office Day 2: दूसरे दिन भी जारी रहा 'कल्कि' का तांडव, इस जादुई आंकड़े के पहुंची करीब

600 करोड़ क्लब पर साधा निशाना

कल्कि 2898 AD के मेकर्स वैजयंती मूवीज ने दुनियाभर में फिल्म के 500 करोड़ क्लब में एंट्री की घोषणा की है। आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने जानकारी दी कि फिल्म रिलीज के चौथे दिन ही 555 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है। वहीं, अब फिल्म ने 600 करोड़ क्लब पर निशाना साध लिया है। अगर फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई, तो ये इस जादुई आंकड़े को भी हासिल कर लेगी।

विदेशों में छाई प्रभास की कल्कि

कल्कि 2898 AD के ओवरसीज बिजनेस की अपडेट ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने शेयर की है। उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म दुनियाभर में कोहराम मचा रही है। इंटरनेशनल मार्केट में चार दिनों में यूएसए और कनाडा में फिल्म ने 91.81 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, यूके में 9.38 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 9.18 करोड़, न्यूजीलैंड में 93.75 लाख और जर्मनी में 1.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही कल्कि 2898 AD ने ओवरसीज 112.60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- Munjya Box Office Day 24: कल्कि ने लगाई मुंज्या के बिजनेस में सेंध, इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंच बिगड़ा खेल