Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection: कंगना रनोट ने ब्रह्मास्त्र को हिट करार दिए जाने पर साधा निशाना
Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection वहीं अयान मुखर्जी ने क्रिटिसिज्म को छोड़ बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को लगातार शेयर कर फिल्म को सुपरहिट बताया हैंl ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की अहम भूमिका हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Kangana Ranaut Target Brahmastra Collection: कंगना रनोट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के ट्वीट को कोट करते हुए अपनी बात रखी हैl इसके साथ उन्होंने कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर के 650 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म अभी तक मात्र 144 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैl हालांकि, इसे बिगेस्ट हिट डिक्लेयर कर दिया गया हैl
कंगना रनोट आगे कहती है, 'इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैं'
कंगना रनोट आगे कहती है कि इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैंl वे तय करते हैं कि किस फिल्म को हिट करार दिया जाना है और कौन सी फिल्म को फ्लॉप करार दिया जाना हैl भले ही फिर उसका कलेक्शन कुछ भी होl वे तय करते हैं कि किसे हाइप करना है और किसे बायकॉट करना हैंl
#Brahmastra turning out to be a Big Failure with Below-par Weekdays all over and 5 Days India Nett (All Langs) stands at ₹144 Cr Apx.
India Gross ₹168 Cr Apx
Overseas ₹78 Cr Apx
WW GBOC ₹246 Cr Apx
Nearly 38% BO Recovery Done (of the Possible Break-even ₹650 Cr Gross) https://t.co/LNnUP14Sy3 pic.twitter.com/fmAe776Gcj
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) September 14, 2022
ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन के बारे में आंध्र बॉक्स ऑफिस ने जानकारी दी है
गौरतलब है कि आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम ने ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी हैl उन्होंने लिखा है, 'ब्रह्मास्त्र एक बड़ी फेलियर साबित हो रही है, जिसने देश में अनुमान से भी कम व्यापार किया है और 5 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं में 144 करोड़ रुपए के लगभग हैl भारत में फिल्म ने कुल 168 करोड़ रुपए का व्यापार किया है जबकि विदेशों में फिल्म ने 78 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैl इसी प्रकार इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस 246 करोड़ रुपए हैं जो कि 650 करोड़ रुपये के ग्रॉस का मात्र 38% रिकवरी दर्शाता हैl''मूवी माफिया तय करते हैं किसे हाइप देनी है और किसे बायकॉट करना है
इस पर कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'फिल्म को 144 करोड़ रुपये की कमाई पर ही बिगेस्ट हिट डिक्लेयर कर दिया गया है जबकि इसकी कॉस्ट 650 करोड़ रुपये हैl इसी प्रकार मूवी माफिया काम करते हैंl वे तय करते हैं कि कौन सी फिल्म हिट है और कौन सी फिल्म को फ्लॉप करार देना हैl भले ही उसका कलेक्शन और रिकवरी कुछ भी होl वे तय करते हैं किसे हाइप देनी है और किसे बायकॉट करना हैl अब यहां वे एक्सपोज हो गए हैंl'
View this post on Instagram
कंगना रनोट ने इसके पहले अयान मुखर्जी पर निशाना साधा था
गौरतलब है कि कंगना रनोट ने इसके पहले अयान मुखर्जी पर निशाना साधा थाl उन्होंने फिल्म का रिव्यू आने पर अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को जेल भेजने की बात कही थीl
View this post on Instagram