Kanguva Box Office Collection: पहले ही वीकेंड में फ्लॉप हुई कंगुवा, हिंदी बेल्ट में भी नहीं दिखा कोई कमाल
सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को लेकर जिस तरह अर्ली ट्रेंड्स दिखाए गए बॉक्स ऑफिस से वैसा कलेक्शन नहीं मिल रहा है। पहले ही वीकेंड में फिल्म की शुरुआत धीमी पड़ गई है। बॉबी देओल का खलनायक रूप भी लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल सा साबित हो रहा है। आइए जानते हैं क्या रहा पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूर्या और निर्देशक शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म कंगुवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kanguva box office collection) में 18 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। एक हफ्ते की रिलीज के बाद ये फिल्म का पहला सोमवार से जोकि इस पर काफी भारी पड़ा। जो सिनेमाघरों में इसका पहला सोमवार है। हालांकि फिल्म ने चार दिनों में दुनिया भर में लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन शुरुआती ट्रेड रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म सोमवार का टेस्ट पास करने में फेल रही।
फिल्म ने 14 नवंबर को अपनी रिलीज वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। कांगुवा को अपने पहले शो से ही दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता दिख रहा है।
कैसा रहा सोमवार का कलेक्शन?
एक तरफ जहां फिल्म का प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन दावा कर रहा है कि कांगुवा सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं वहीं इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार फिल्म ने 18 नवंबर को भारत में सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन के मुकाबले फिल्म के नंबर सोमवार को काफी गिर गए। अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार फिल्म ने भारत में कुल 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों का कलेक्शन 56.75 करोड़ रुपये हो गया है।यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 4: चौथे दिन 'कंगुवा' को मिली राहत, संडे को कमाई में आया बंपर उछाल
सोमवार 18 अक्टूबर को तमिल वर्जन में 14.23 पर्सेंट की ऑक्यूपेंसी देखी गई। दिनों के अनसुार आइए जानते हैं कंगुवा का नेट कलेक्शन।
कंगुवा शिव द्वारा लिखित एक फंतासी एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले,निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बड़े दावे किए थे जिससे हिंदी मार्केट में इसको लेकर काफी चर्चा पैदा हो गई थी। हालांकि, हिंदी वर्जन ने भारत में चार दिनों में लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की।
पहला दिन | 24 करोड़ |
दूसरा दिन | 9.5 करोड़ |
तीसरा दिन | 9.85 करोड़ |
चौथा दिन | 10.25 करोड़ |
पांचवा दिन | 3.17 करोड़ |
कुल | 57.81 करोड़ |