Move to Jagran APP

Kanguva Box office Collection Day 3: तीसरे दिन बंटाधार हुई कंगुवा, 50 करोड़ पहुंचना भी हुआ मुश्किल

साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की मोस्ट अवेटेड मूवी कंगुवा को आज बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। लेकिन जिस हिसाब से अर्ली टेंड्रस और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन बताए जा रहे थे फिल्म वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। इस बीच हम आपके लिए इसके तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस लेकर आए हैं। जानिए दर्शकों को कितनी पसंद आई फिल्म?

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
कंगुवा का कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। (Kanguva Box office Collection) साउथ सुपरस्टार सूर्या का चार्म कंगुवा में फीका होता नजर आ रहा है। जिस तरह से मेकर्स और एक्टर को उम्मीद थी फिल्म उस हिसाब का कलेक्शन नहीं कर पा रही है। शिवा द्वारा निर्देशित पीरियड एक्शन-ड्रामा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन किया।

 एडवांस बुकिंग का नहीं मिला कोई फायदा

कंगुवा के अच्छे प्रदर्शन के लिए मेकर्स ने सिनेमाघरों में कहकर इसके अर्ली शोज रखवाए थे लेकिन वो भी बेकार साबित हुए। फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आई। इसके अलावा एडवांस बुकिंग भी देर से खुली जिसने फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव डाला। इस फंतासी फिल्म को 350 करोड़ के भार भरकम बजट में बनाया गया था। सरकार से भी इसको काफी मदद मिली थी। लेकिन तगड़े वीएफएक्स, दमदार प्रदर्शन और सूर्या और बॉबी देओल का खूंखार लुक भी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में असफल सा साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी 'कंगुवा', सूर्या के स्टारडम को भी झटका

कितना रहा तीसरे दिन का कलेक्शन

फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हुई थी। पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इसका कलेक्शन 9.25 करोड़ रहा। तीसरे दिन रिपोर्ट लिखे जाने तक फिल्म ने 7.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 40.44 करोड़ हो चुका है लेकिन फिल्म अभी भी 50 करोड़ से काफी दूर है। इसके लिए अभी इसे 10 करोड़ की आवश्यकता है। मोटा-मोटी एक हिसाब किताब देखा जाए तो शनिवार और रविवार अगर फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ तो कंगुवा 50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है। फिल्म का पूरा दारोमदार वीकेंड पर टिका हुआ है।

रजनीकांत की फिल्म निकली आगे

वैट्टैयन से इसके मुकाबले को टालने के लिए कई बार फिल्म की रिलीज डेट खिसकाई गई लेकिन उससे भी कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। वैट्टैयन ने पहले तीन दिन में 82.45 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अमरण ने तीन दिन में 61.55 करोड़ रुपये बटोरे थे। आमरण में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी नजर आए थे जबकि वैट्टैयन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या का खूंखार लुक भी नहीं बचा पाया कंगुवा की लाज, पहले ही दिन कमाई रही फुस्स