KGF 2 VS Kabzaa: क्या 'केजीएफ 2' की कामयाबी को दोहराएगी कन्नड़ फिल्म कब्जा? हिंदी वर्जन के टिकटों पर भारी छूट
KGF 2 VS Kabzaa पिछले कुछ समय से दक्षिण भारतीय फिल्मों ने हिंदी पट्टी में भी बेहतरीन बिजनेस किया है। केजीएफ 2 इसकी सबसे बड़ी मिसाल है जिसने 430 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से किया था।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 16 Mar 2023 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में इस शुक्रवार तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें कन्नड़ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्जा भी शामिल है। कब्जा पैन इंडिया फिल्म है और हिंदी बेल्ट में भी बड़े स्तर पर थिएटर्स में उतारी जा रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले निर्माताओं ने बड़ा एलान करते हुए टिकट की कीमत घटा दी है। कब्जा का निर्माण आनंद पंडित ने किया है।
निर्माताओं की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन यानी 17 मार्च को कब्जा के टिकट की कीमत सिर्फ 150 रुपये रखी गयी है। यह छूट देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ हिंदी भाषा के वर्जन पर एक दिन के लिए ही दी जा रही है। इसके बाद सोमवार से टिकटों की कीमत और भी कम कर दी जाएगी। पहले हफ्ते में 20 से 23 मार्च तक एक टिकट की कीमत महज 120 रुपये रहेगी।
अंडरवर्ल्ड का कब्जा का निर्देशन आर चंद्रू ने किया है। कन्नड़ स्टार उपेंद्र की यह पहली फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज हो रही है। किच्चा सुदीप, श्रिया सरन और शिव राजकुमार फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। कब्जा कन्नड़ और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की जा रही है।
कब्जा के साथ निर्माता आनंद पंडित दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए उपेंद्र, किच्चा सुदीप और शिव राजकुमार पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे।
उपेंद्र और श्रिया सरन। फोटो- आइएमडीबी