Pathaan VS KGF 2: शाह रुख खान नहीं, बल्कि इस वजह से 'केजीएफ 2' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ सकती है पठान
Pathaan VS KGF 2 Opening Day Record पठान 2023 के पहले महीने में रिलीज हो रही है और अगले साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। शाह रुख खान की कमबैक फिल्म को लेकर ट्रेड और फैंस में भारी उत्साह है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 11:35 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 2022 में कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड कायम किया है, वो अभी तक अनब्रेकेबल है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसकी बराबरी अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर सकी है, जबकि इस दौरान अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं।
जब से पठान का टीजर आया है, फैंस और ट्रेड के बीच उत्सुकता चरम पर है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस टीजर के बाद किंग खान की धमाकेदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं तो ट्रेड जानकार भी बॉक्स ऑफिस पर किसी करिश्मे का इंतजार कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या किंग खान की फिल्म यश के ओपनिंग रिकॉर्ड को धवस्त करेगी? बता दें, पठान गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी।
जीरो के बाद लम्बा ब्रेक
शाह रुख की सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज जीरो है, जो 2018 के दिसम्बर महीने में आयी थी। इस फिल्म में शाह रुख ने एक बौने का किरदार निभाया था। जीरो की कहानी मेरठ से शुरू होकर मुंबई होते हुए नासा तक पहुंची थी। मगर, अंतरिक्ष की ओर शाह रुख की उड़ान फैंस को पसंद नहीं आयी और फिल्म जमीन पर धड़ाम हो गयी।इसके बाद शाह रुख ने लम्बा ब्रेक लिया और वापसी के लिए ऐसे सब्जेक्ट का इंतजार किया, जो बॉक्स ऑफिस पर उन्हें एक बार फिर भरोसेमंद स्टार बना दे। शाह रुख ने बहुत सोच-विचारकर तीन फिल्मों का एलान किया- पठान, जवान और डंकी। सबसे पहले पठान रिलीज हो रही है, फिर पीछे-पीछे जवान और डंकी आएंगी।
यह भी पढ़ें: Kantara Hindi Box Office Collection Day 21- 'कांतारा' की सुनामी में उड़ा बॉक्स ऑफिस, हिन्दी में की धांसू कमाई