Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Khel Khel Mein Box Office Day 12: अक्षय कुमार की फिल्म का 'खेल' बिगाड़ने पर तुली 'स्त्री', मंडे को छाई मंदी

खेल-खेल में सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। बीते साल गदर 2 से मुंह की खाने के बाद भी अक्षय कुमार ने एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस पर टक्कर ली। साल 2024 में वह स्त्री 2 से टकराए जिसका खामियाजा उनकी फिल्म खेल-खेल में को भुगतना पड़ा। रविवार के बाद एक बार फिर से खेल-खेल में का कलेक्शन बुरी तरह गिर गया।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 27 Aug 2024 01:39 PM (IST)
Hero Image
सोमवार को डाउन हुआ खेल-खेल में का कलेक्शन/ फोटो- Instagram

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-वाणी कपूर और तापसी पन्नू स्टारर मल्टीस्टारर फिल्म खेल-खेल में को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं। जिस तरह से फिल्म को समीक्षकों से प्रतिक्रिया मिली थी, उसे देखते हुए फैंस को भी उम्मीद थी कि एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार की किस्मत के सितारे चमकेंगे और उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।

हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि साढ़े पांच करोड़ से ओपनिंग लेने वाली इस मूवी का पहले सोमवार को ही हाल-बेहाल हो गया। वीकेंड के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर मंदी छा गई है और सोमवार को खेल-खेल में का कलेक्शन बुरी तरह से गिर गया है।

सोमवार को फिर लुढ़का 'खेल-खेल में' का कलेक्शन

दूसरे वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में' एक बार फिर से ट्रैक पर लौटी थी। शनिवार और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा-पूरा फायदा मिला था। हालांकि, जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा फिल्म नहीं उठा सकी। सोमवार को एक बार फिर से अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म की कमाई लाखों में आ गिरी।

यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein Box Office: 'स्त्री 2' के आगे सिनेमाघरों में चला अक्षय कुमार का 'खेल', कमाई में आया उछाल

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 73 लाख का सिंगल डे पर कलेक्शन किया है। जन्माष्टमी पर सभी फिल्मों की कमाई डाउन रही। स्त्री 2 किसी भी तरह से 'खेल-खेल में' और 'वेदा' दोनों ही फिल्मों को कमाने का कोई मौका नहीं दे रही है। अक्षय कुमार के लिए भी स्त्री 2 (Stree 2) से टकराना अब भारी पड़ रहा है।

खेल-खेल में बॉक्स ऑफिस 12 डेज कलेक्शन 

वर्ल्डवाइड  36.5 करोड़ रुपए
इंडिया नेट कलेक्शन  23.88 करोड़ रुपए
ओवरसीज  8.75 करोड़ रुपए
सोमवार कलेक्शन  73 लाख रुपए

50 करोड़ तक पहुंचने में भी हुई हालत खस्ता

जिस तरह से सोमवार को खेल-खेल में का कलेक्शन डाउन हुआ है, उससे फिल्म का दोबारा उठाना नामुमकिन सा लगने लगा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 12 दिनों में 50 करोड़ के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है।

मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट कलेक्शन 23.88 करोड़ तक किया है, जबकि वर्ल्डवाइड मूवी की कमाई ₹ 36.5 करोड़ तक पहुंची है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने सिर्फ और सिर्फ 8.75 करोड़ कमाए हैं। अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्मों की लिस्ट में अब 'खेल-खेल में' का नाम भी जुड़ चुका है।

यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein Box Office Day 10: शनिवार को 'खेल' गई अक्षय की फिल्म, Stree 2 के कहर के बीच करोड़ों में हुई कमाई