KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में सलमान खान की फिल्म ने कमाए करोड़ों, जानें 'किसी का भाई...' हुई पास या फेल
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 4 किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन सलमान खान के लिए खुश करने वाला रहा। अब फिल्म के मंडे टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 25 Apr 2023 08:09 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 4: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया। ईद के मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म को अच्छी ओपनिंग भी मिली, लेकिन अब मंडे टेस्ट में फिल्म के कलेक्शन में एकदम से गिरावट देखने को मिल रही है।
किसी का भाई किसी की जान के साथ सलमान खान ने लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म को हिट बनाने के लिए एक्टर ने लगभग हर पैंतरा आजमाया। प्रमोशन से लेकर बॉडी बिल्डिंग तक, सलमान खान ने फैंस का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश की। यहां तक कि उन्होंने साउथ का मसाला भी KKBKKJ में जोड़ा है।
KKBKKJ का ओपनिंग कलेक्शन
किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। ईद से ठीक एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को रिलीज हुई KKBKKJ ने 15.81 करोड़ के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला। इसके बाद पहले वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिली।वीकेंड पर की छप्परफाड़ कमाई
किसी का भाई किसी की जान ने पहले शनिवार को 25.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, रविवार को KKBKKJ ने 26.61 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान ने तीन दिनों में 68.17 करोड़ का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन कर लिया।
मंडे टेस्ट में पास या फेल
वीकेंड कलेक्शन के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स की नजर भाईजान की फिल्म के सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हुई है। 24 अप्रैल का कलेक्शन किसी का भाई किसी की जान के मंडे टेस्ट में पास या फेल होने की पुष्टी कर रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, KKBKKJ ने सोमवार को देशभर में 9.25 करोड़ से 10 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया।