Laapataa Ladies Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा आमिर की 'लापता लेडीज' का हाल? कलेक्शन जान चौंक जाएंगे
Aamir Khan की फिल्म Laapataa Ladies 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। Kiran Rao के निर्देशन में बनी फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही। यह जानकर आप चौंक जाएंगे। फिल्म में नितांशी गोयल प्रतिभा रांटा स्पर्श श्रीवास्तव रवि किशन छाया कदम और गीता अग्रवाल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Laapataa Ladies Box Office Day 1 Collection: साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक लापता लेडीज के रिलीज होने का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था। एक अलग कहानी लेकर आए आमिर खान ने नई स्टार कास्ट के साथ यह फिल्म बनाई। 1 मार्च को यह मूवी सिनेमाघरों में उतरी और कहानी ने लोगों का दिल छुआ।
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) का निर्देशन किरण राव (Kiran Rao) ने किया है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। आमिर खान की निर्मित मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया, यहां जानते हैं कलेक्शन।
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Review: भटके बिना सही पते पर पहुंचती है किरण राव की लापता लेडीज, हंसते-हंसते कह दी काम की बात
लापता लेडीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लापता लेडीज का सामना मानुषी छिल्लर और वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन से हुआ। यूं तो आमिर और वरुण की फिल्म का बहुत बड़ा क्लैश नहीं था, लेकिन असर तो पड़ा। वरुण तेज की ऑपरेशन वैलेंटाइन से आमिर खान की फिल्म ने कुछ खास ज्यादा नहीं कमाया। एक तरफ वरुण तेज की फिल्म ने 1.25 करोड़ का कारोबार किया है। दूसरी ओर, लापता लेडीज ने इससे ज्यादा कमाया।
आमिर खान निर्मित लापता लेडीज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। शुक्रवार का बिजनेस भले ही ज्यादा सही न रहा हो, लेकिन शनिवार और रविवार से उम्मीद है कि कमाई में उछाल आ सकता है।
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
लापता लेडीज की कहानी दो महिलाओं के अदला-बदली की है। शादी करके अपने गांव ले जा रहा शख्स दीपक गलती से अपनी बीवी फूल कुमारी की जगह किसी और महिला पुष्पा को घर ले आता है। फूल कुमारी कहीं और चली जाती है और उसे न अपने पति का नाम पता होता है और ना गांव का। वहीं, दूसरी ओर पुष्पा अपने संदिग्ध हरकतों से पुलिस की नजरों में आ जाती है।यह भी पढ़ें- 'पीपली लाइव' से 'लापता लेडीज' तक, जब कम बजट में आमिर खान ने प्रोड्यूस कीं दमदार कहानियां, कुछ बनी यादगार