Move to Jagran APP

Laapataa Ladies Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में छटपटा कर रह गईं 'लापता लेडीज', 4 दिन में ही बिजनेस को लगा झटका

बॉक्स ऑफिस पर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 से है क्योंकि दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई है। इसके अलावा यामी गौतम की आर्टिकल 370 बराबर की टक्कर दे रहा है जो 23 फरवरी को रिलीज हुई है। बिजनेस के मामले में ड्यून पार्ट 2 और आर्टिकल 370 के बीच लापता लेडीज कहीं फंसी हुई नजर आ रही है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 04 Mar 2024 05:48 PM (IST)
Hero Image
मंडे टेस्ट में छटपटा कर रह गई 'लापता लेडीज', (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' ने थिएटर्स में पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। कम बजट में बनी इस फिल्म की कहानी दमदार है। 'लापता लेडीज' को रिव्यू भी अच्छे मिले है, लेकिन बिजनेस के मामले में पिछड़ती जा रही है।

'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत लाख से की, लेकिन वीकेंड पर कमाई करोड़ में पहुंच गई। हालांकि, मंडे टेस्ट में 'लापता लेडीज' रोने को मजबूर हो गई।

यह भी पढ़ें- Dune Part Two Box Office Day 3: बॉलीवुड पर भारी पड़ी टिमोथी-जेंडाया की 'ड्यून 2', बस 3 दिनों में कमा लिए करोड़ों

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला तगड़ा

'लापता लेडीज' का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 और 'आर्टिकल 370'से है। 'लापता लेडीज' और 'ड्यून 2' साथ में 1 मार्च को रिलीज हुई हैं। वहीं, यामी गौतम की 'आर्टिकल 370'पहले ही मार्केट में पकड़ बना चुकी है। रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी 'आर्टिकल 370'का बिजनेस 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में 'लापता लेडीज' के लिए संघर्ष काफी बढ़ गया है।

कैसी रही फिल्म की ओपनिंग ?

'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 75 लाख के साथ की। वहीं, दूसरे दिन कमाई बढ़कर 1.45 करोड़ हो गई। जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को 'लापता लेडीज' ने 1.70 करोड़ कमाए। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर कलेक्शन 3.90 करोड़ का बिजनेस किया।

मंडे टेस्ट में खूब रोईं 'लापता लेडीज'

'लापता लेडीज' के अब मंडे टेस्ट की बात करें, तो सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, कमाई एक बार फिर गिरकर लाख में पहुंच गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 21 लाख के करीब बिजनेस किया है। इसके साथ ही रिलीज को 4 दिनों में 'लापता लेडीज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.11 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 'पीपली लाइव' से ''लापता लेडीज'' तक, जब कम बजट में आमिर खान ने प्रोड्यूस कीं दमदार कहानियां, कुछ बनी यादगार

'लापता लेडीज' की स्टारकास्ट

किरण राव की 'लापता लेडीज' का प्रोडक्शन आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है। वहीं, जियो स्टूडियोज ने प्रेजेंट किया है। फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है। 'लापता लेडीज' की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई और दिव्यनिधि शर्मा ने मिलकर लिखा है। 'लापता लेडीज' की स्टारकास्ट में रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव में शामिल हैं।