Laapataa Ladies Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में छटपटा कर रह गईं 'लापता लेडीज', 4 दिन में ही बिजनेस को लगा झटका
बॉक्स ऑफिस पर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 से है क्योंकि दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई है। इसके अलावा यामी गौतम की आर्टिकल 370 बराबर की टक्कर दे रहा है जो 23 फरवरी को रिलीज हुई है। बिजनेस के मामले में ड्यून पार्ट 2 और आर्टिकल 370 के बीच लापता लेडीज कहीं फंसी हुई नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' ने थिएटर्स में पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। कम बजट में बनी इस फिल्म की कहानी दमदार है। 'लापता लेडीज' को रिव्यू भी अच्छे मिले है, लेकिन बिजनेस के मामले में पिछड़ती जा रही है।
'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत लाख से की, लेकिन वीकेंड पर कमाई करोड़ में पहुंच गई। हालांकि, मंडे टेस्ट में 'लापता लेडीज' रोने को मजबूर हो गई।
यह भी पढ़ें- Dune Part Two Box Office Day 3: बॉलीवुड पर भारी पड़ी टिमोथी-जेंडाया की 'ड्यून 2', बस 3 दिनों में कमा लिए करोड़ों
बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला तगड़ा
'लापता लेडीज' का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 और 'आर्टिकल 370'से है। 'लापता लेडीज' और 'ड्यून 2' साथ में 1 मार्च को रिलीज हुई हैं। वहीं, यामी गौतम की 'आर्टिकल 370'पहले ही मार्केट में पकड़ बना चुकी है। रिलीज के 10 दिन पूरे कर चुकी 'आर्टिकल 370'का बिजनेस 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में 'लापता लेडीज' के लिए संघर्ष काफी बढ़ गया है।