Lsd 2 Box Office: उर्फी जावेद-मौनी रॉय को LSD 2 में लेना नहीं आया काम, वीकेंड कमाई सुन सिर पकड़ लेंगी एकता कपूर
बीते हफ्ते फिल्मी पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं दो और दो प्यार और एकता कपूर की LSD 2। साल 2010 में रिलीज हुई दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद एकता कपूर को LSD 2 से भी काफी उम्मीद थी। इस फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक आए उन्होंने फिल्म में बड़े सितारों को लिया। कितनी कमाई की lsd 2 ने देखते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन पर राज करने वाली एकता कपूर की हमेशा से ये कोशिश रही है कि वह अपने दर्शकों के सामने कुछ नया परोस सके, जिससे वो जुड़ाव महसूस करें। टीवी क्वीन एकता कपूर अब फिल्मी पर्दे पर भी अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।
बतौर निर्माता उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'क्रू' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। करीना कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' के बाद एकता कपूर अपनी एडल्ट फिल्म LSD 2 के साथ दर्शकों के बीच लौटीं।
एक नई कहानी के बावजूद भी एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींच कर लाने में असफल रही। पहले वीकेंड में ही फिल्म की एक ठीकठाक कमाई करने में भी पसीने छूट गए। पहले वीकेंड फिल्म ने कितना कमाया, यहां पर देखें आंकड़े-
पहले वीकेंड पर LSD 2 ने कमाए बस इतने करोड़
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म LSD ने एक अच्छा खासा बिजनेस किया था। फिल्म का कांसेप्ट भी दर्शकों को काफी पसंद आया था। 19 अप्रैल 2024 को इस एडल्ट फिल्म का सेकंड पार्ट रिलीज हुआ, जिसमें बोनिता राजपुरोहित ने मुख्य भूमिका निभाई, तो वहीं मौनी रॉय से लेकर उर्फी जावेद और तुषार कपूर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: LSD 2 Collection Day 2: 'दो और दो प्यार' के आगे LSD 2 का हुआ ये हाल, दूसरे दिन झोली में आई इतनी रकम
फ्राइडे को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' के साथ टक्कर ली। इन दोनों ही फिल्मों का पहले ही वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल रहा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकेंड में महज 15 लाख तक की ही कमाई की है।