Mahavatar Narsimha Collection Day 30: 'नरसिम्हा' के आगे कूली-वॉर 2 खल्लास! 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
Mahavatar Narsimha Day 30 Box Office Collection भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर आधारित पौराणिक एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म ने तीसवें दिन भी वॉर 2 और कूली को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 30: होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने तो मानों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। पहले दिन यह फिल्म जितनी स्लो थी, दिन ब दिन उतनी ही तेज रफ्तार से दहाड़ रही है। आलम यह है कि इस फिल्म ने कूली और वॉर 2 के पसीने भी छुड़ा दिए हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में तो बड़ा रिकॉर्ड बनाया ही है, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इसी का कब्जा है।
जहां एक ओर फिल्मों की उल्टी गिनती दो हफ्तों के बाद ही शुरू हो जाती है, वहीं महावतार नरसिम्हा का क्रेज 30वें दिन भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने तो कूली (Coolie) और वॉर 2 (War 2) को कड़ी टक्कर दे डाली है। पांचवें हफ्ते में एंट्री मारने के बावजूद कमाई करोड़ों में है।
पांचवें हफ्ते में भी महावतार नरसिम्हा का जलवा
जैसा कि आपको मालूम हो कि महावतार नरसिम्हा जब रिलीज हुई थी तो इसका प्रमोशन खास बड़े लेवल पर नहीं किया गया था। यह फिल्म पहले दिन सिर्फ 4 करोड़ रुपये के आसपास ही ओपनिंग कर पाई थी। मगर दिन-ब-दिन इसकी कमाई में सिर्फ इजाफा हुआ। चार हफ्ते बीतने के बाद भी फिल्म की कमाई करोड़ों में ही चल रही है। पांचवें शनिवार को भी कमाई हैरान करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: दुनियाभर में गरजे 'महावतार नरसिम्हा', 4 हफ्तों में ही हिला डाला पूरा बॉक्स ऑफिस
Photo Credit - X
बॉक्स ऑफिस पर 30वें दिन महावतार नरसिम्हा का हल्ला बोल
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांचवें शनिवार यानी 30वें दिन अभी तक करीब 3 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का बिजनेस कर लिया है। यह सुबह, दोपहर और शाम के शोज से कमाए कलेक्शन का डाटा है। नाइट शोज के मिलाकर फिल्म की कमाई 4 से 5 करोड़ के बीच हो सकती है।
वॉर 2 और कूली को मिली टक्कर
बात करें वॉर 2 और कूली की तो ये फिल्में महावतार नरसिम्हा की कमाई में गिरावट नहीं कर पाए। अभी तक वॉर 2 ने सिर्फ 3.78 करोड़ कमाए हैं, जबकि कूली का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के आसपास है। हालांकि, नाइट शो के मिलाकर इनकी कमाई भी बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।