Box Office Prediction: अक्षय कुमार मारेंगे Maidaan या फिर अजय देवगन बनेंगे बॉक्स ऑफिस के 'बड़े मियां', जानिए प्रेडिक्शन
Maidaan Box Office Day 1 Prediction ईद पर अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों के लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। हर किसी की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज में से कौन बाजी मारेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan Clash: अक्षय कुमार करीब 9 महीने के बाद फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ उनका सामना हाल ही में शैतान जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले कलाकार अजय देवगन की मैदान से है। ईद के मौके पर इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।
इस बीच मैदान और बड़े मियां छोटे मियां के बीच पहले दिन कमाई के मामले में तगड़ी भिड़ंत हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन इन दोनों से कौन बाजी मारेगा।
ऐसा रहेगी मैदान की शुरुआत
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच की भूमिका में अजय देवगन पहली बार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का हिस्सा बने हैं। इस मूवी को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है। मैदान के प्रीव्यू के आधार सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर फैंस की साकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इस बीच गौर किया जाए मैदान के पहले दिन की कमाई के संभावित आंकड़े की तरफ तो एडवांस बुकिंग के आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ का कारोबार कर सकती है। चूंकि मैदान एक कम बजट की फिल्म बताई जा रही तो उसके लिए ये कलेक्शन काफी असरदार साबित हो सकता है।
बड़े मियां छोटे मियां कितने करोड़ से खोलेगी खाता
टाइगर जिंदा है जैसी शानदार स्पाई थ्रिलर बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक्शन थ्रिलर बड़े मियां छोटे मियां पर दांव खेला है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। जबकि साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इस मूवी में खलनायक की भूमिका में मौजूद है।
बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग और फैंस में बने बज के हिसाब से ऐसा माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म करीब 7-8 करोड़ के बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। हांलाकि मोटे बजट की बड़े मियां छोटे मियां को इस ओपनिंग से और अधिक कमाल की उम्मीद रखेगी।
ये भी पढ़ें- Maidaan Review: अजय देवगन की 'चक दे इंडिया' है 'मैदान', फुटबाल कोच के किरदार में यादगार अभिनय