Move to Jagran APP

Maidaan Box Office Collection: चार हफ्तों में 'मैदान' ने पार किया पहला पड़ाव, अजय देवगन की फिल्म ने छुआ ये आंकड़ा

अजय देवगन स्टार फिल्म मैदान को रिलीज हुए जल्द एक महीना पूरा होने वाला है। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी घुटने टेकने को राजी नहीं है और लगातर गिरते-पड़ते कमाई कर रही है। अब रिलीज के चौथे हफ्ते में इस फिल्म ने अपना पहला पड़ाव पार कर लिया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितना बिजनेस किया।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 06 May 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit: X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' को रिलीज हुए चार हफ्ते पूरे हो गए हैं। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक है, जिसमें अभिनेता ने उन्हीं का किरदार निभाया है। ईद के मौके पर रिलीज हुई और अमित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बहुत कम कमाई की थी।

हालांकि, जैसे-जैसे दिन बीते 'मैदान' को पहले हफ्ते माउथ पब्लिसिटी का काफी फायदा मिला। इसकी कमाई में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी, लेकिन फिर दूसरे हफ्ते में इसके बिजनेस में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। अब चौथे हफ्ते में अजय देवगन की फिल्म ने अपना पहला पड़ाव पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Maidaan Day 25 Box Office: रविवार को 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर खेला खेल, 25वें दिन की कमाई कर देगी हैरान

50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'मैदान'

'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ एंट्री मारी थी। शुरुआत में 'मैदान' की कमाई देख कर ऐसा लगा कि यह मूवी ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाएगी और घुटने टेक देगी। हालांकि, इसके बिल्कुल उल्टा हुआ बढ़ते दिनों के साथ इसकी कमाई भी बढ़ने लगी।

अब फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मैदान के चार हफ्तों की कमाई को लेकर अपडेट दिया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैदान ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस गर्मी में प्रमुख फिल्मों की अनुपस्थिति फायदेमंद साबित हुई है, लेकिन कुल मिलाकर निराशाजनक बनी हुई है, क्योंकि इसके साथ भारी कीमत जुड़ी हुई है। ऐसे में अभी तक 'मैदान' की कुल कमाई 50.74 करोड़ रुपये की हो गई है।

 पहले हफ्ते 28.30 करोड़
दूसरे हफ्ते 10.99 करोड़

तीसरे हफ्ते

8.20 करोड़

चौथे हफ्ते 3.25 करोड़
कुल 50.74 करोड़

टक्कर में नहीं है कोई दूसरी फिल्म

जब से 'मैदान' रिलीज हुई है। इसके बाद किसी भी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है। बीच में आयुष शर्मा की मूवी ने एंट्री ली थी, लेकिन कमाई के मामले में वो फुस्स साबित हुई। यही वजह है कि इसका फायदा अजय देवगन की फिल्म मैदान को मिला है।

यह भी पढ़ें: Maidaan Day 24 Box Office: वीकेंड पर 'मैदान' ने नहीं टेके घुटने, 24वें दिन कमाई में हथिया लिया बॉक्स ऑफिस