Maidaan Box Office Day 7: बड़े मियां छोटे मियां की आंधी में मैदान बर्बाद, 7 दिनों में इतना भी नहीं कमा पाई फिल्म
ईद पर बॉक्स ऑफिस पर मैदान (Maidaan Box Office Collection Day 7) और बड़े मियां छोटे मियांं का क्लैश हुआ। हालांकि इसका नतीजा अजय देवगन की फिल्म सह नहीं पा रही है क्योंकि पूरे बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां ने पैर पसार रहे रखे हैं। हालांकि BMCM खुद ज्यादा बिजनेस नहीं कर पाई है अब तक लेकिन मैदान से काफी आगे चल रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' (Maidaan Box Office Collection Day 7) के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो गया है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले। फिर भी बिजनेस के मामले में 'मैदान' पिछड़ती चली जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' है।
ईद पर बॉक्स ऑफिस पर हुए इस क्लैश का नतीजा 'मैदान' सह नहीं पा रही है, क्योंकि पूरे बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने कब्जा कर रखा है। यहां तक कि रिलीज का एक हफ्ता पूरे करने के बावजूद 'मैदान' 30 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई।
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-टाइगर की BMCM का राज, काम बिजनेस के बावजूद सबसे आगे
आसान नहीं रही शुरुआत
'मैदान' रिलीज के पहले दिन से बिजनेस करने के लिए तरस रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.60 करोड़ के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन थोड़ा बढ़ा। शनिवार को 'मैदान' ने 5.75 और रविवार को 6.40 करोड़ कमाए।
मंडे टेस्ट में उजड़ा 'मैदान'
'मैदान' के मंडे टेस्ट की बात करें, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दम निकल गया। रिलीज के पांचवे दिन यानी सोमवार को बिजनेस लुढ़क कर एक करोड़ पर पहुंच गया। ये सिलसिला अब तक बना हुआ है, क्योंकि मंगलवार को भी फिल्म ने सिर्फ 1.60 करोड़ कमाए।