Move to Jagran APP

Mr & Mrs Mahi Box Office: छप्परफाड़ कमाई करेगी जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म? सिनेमाघरों ने निकाला तुरुप का इक्का

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही इस शुक्रवार को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को पहले ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में दर्शक रिलीज की राह देख रहे हैं। इस बीच मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर एक गुड न्यूज आई है जो फिल्म के टिकटों के दाम से जुड़ी है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 28 May 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
छप्परफाड़ कमाई करेगी जाह्नवी-राजकुमार की मिस्टर एंड मिसेज माही, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

पिछले कुछ शुक्रवारों से जिस तरह बॉक्स ऑफिस ने निराश किया है, उसे देखते हुए अब सबकी नजरें मिस्टर एंड मिसेज माही पर टिकी हैं। फिल्मों की खस्ता हालत को देखते हुए मल्टीप्लेक्सेज एक बार फिर सिनेमा लवर्स डे लेकर आये हैं, जिससे अधिक से अधिक दर्शकों को थिएटरों तक लाया जा सके। 

कब मनाया जाएगा सिनेमा लवर्स डे?

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सिनेमा लवर्स डे 31 मई को मनाया जाएगा। ठीक उसी दिन, जब जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म रिलीज हो रही है। इस दिन टिकटों के दामों में कटौती की गई है, जिससे मिस्टर एंड मिसेज माही के ओपनिंग कलेक्शंस बढ़ने की पूरी सम्भावना है। 

यह भी पढ़ें: Mr & Mrs Mahi एक्टर राजकुमार राव अब संभालेंगे प्रोडक्शन की कमान, ओटीटी के साथ शुरू करेंगे नई पारी

कितनी सस्ती होंगी टिकटें?

31 मई को रिलीज हो रहीं सभी फिल्मों के टिकटों की कीमत 99 रुपये रखी गई है। यह बेसिक प्राइस है। अगर गोल्ड या अपग्रेडेड सीटों पर फिल्म देखनी है तो टिकट की कीमत अधिक होगी। 99 रुपये के बेस प्राइस में जीएसएटी और अन्य टैक्स जोड़कर कुल भुगतान करना होगा। 

शुक्रवार को मिस्टर एंड मिसेज माही के साथ दिव्या खोसला, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे स्टारर सावी, छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान और हॉलीवुड फिल्म द स्ट्रेंजर्स: चैप्टर 1 भी रिलीज होंगी। माना जा रहा है कि सिनेमा लवर्स डे इन सभी फिल्मों के बिजनेस को जरूर फायदा पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao ने बताया कैसा होगा Mr And Mrs Mahi में उनका किरदार, फिल्म की कहानी को लेकर कही ये बात

फैमिली के साथ देखें फिल्में

शुक्रवार को रिलीज हो रहीं सभी फिल्में फैमिली ऑडिएंस के मतलब की हैं। मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें, तो इस शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल (2020) बनाई थी, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया था। मिस्टर एंड मिसेज माही को सेंसर बोर्ड से 'यू' सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है, वो भी बिना किसी काट-छांट।