Move to Jagran APP

OMG 2 Box Office Day 23: 'ओएमजी 2' का 23 दिन बाद भी नहीं चला जादू, बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार

OMG 2 Box Office Collection Day 23 अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या फिल्म 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो पायेगी या नहीं। अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 10:28 AM (IST)
Hero Image
'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 23 (Photo Credit: Instagram)
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Day 23: अक्षय कुमार, यामी गौतम की फिल्म 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2008 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। 'ओएमजी 2' शुरु से ही बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा धीमा प्रदर्शन कर रही है।

अभी तक इस फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। यह फिल्म रिलीज के पहले से ही काफी सुर्खियों में रही है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया, ऐसे में इसका असर भी अक्षय की फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला।

23वें दिन कितना हुआ 'ओएमजी 2' का कलेक्शन

इस फिल्म की कहानी फैंस और क्रिटिक्स दोनों को ही काफी पसंद आई। हालांकि, इन सबके बावजूद भी फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई। 'ओएमजी 2' के साथ ही सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी रिलीज हुई थी और अब 'ड्रीम गर्ल 2' भी इस फिल्म के अच्छे कलेक्शन ना कर पाने की एक वजह हो सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ओएमजी 2' ने 23वें दिन यानी चौथे शनिवार को लगभग 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 23 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 144.42 करोड़ कमा लिए है।

150 करोड़ के क्लब से काफी दूर

आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 1.1 करोड़ का बिजनेस किया है। अभी तक का पूरा कलेक्शन देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के लिए 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना कितना मुश्किल हो रहा है।

'ओह माय गॉड 2' का वर्ल्डवाइड रहा अच्छा कलेक्शन

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' भले ही उतना अच्छा कलेक्शन ना कर पाई हो, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में अच्छी कमाई की है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 207 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिछली फिल्में हुई फ्लॉप

'ओएमजी 2' आंकड़ों के मामले में भले ही उतनी अच्छी ना रही हो, लेकिन अक्षय के लिए तो ये फिल्म हिट है। पिछले काफी समय से अक्षय की 'बच्चन पांडे' से लेकर 'रक्षाबंधन' तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा कमाल नहीं कर पाई है।