Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OMG 2 Box Office Day 28: जवान और गदर 2 की आंधी में टिकी हुई है अक्षय की OMG 2, इतने करोड़ का कर डाला बिजनेस

OMG 2 Box Office Collection Day 28 अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने रिलीज के लगभग एक महीने थिएटर्स में पूरे कर लिए है। गदर 2 जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर के बावजूद ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि जवान की रिलीज के बाद ओएमजी 2 की छुट्टी हो सकती है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:05 AM (IST)
Hero Image
OMG 2 Box Office Collection Day 28

नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Collection Day 28: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 बचते- बचाते बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है। गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की आंधी से परेशान ओएमजी 2 के सामने अब नई चुनौती आ गई, जो अपने साथ बवंडर लेकर आई है।

शाह रुख खान की जावन ने ओपनिंग डे पर ही लगभग सारा बिजनेस हथिया लिया है। फिर भी ओएमजी 2 बिजनेस करने की पूरी कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं रिलीज के 28 दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है...

ओएमजी 2 का वीकली बिजनेस

अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 ने रिलीज के 28 दिन पूरे कर लिए है। हालांकि, फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म के अब तक के बिजनेस की बात करें तो OMG 2 ने पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपये, दूसरे में 41.37 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 15.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, चौथे हफ्ते में 4.23 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.60 करोड़ रुपये और रविवार को 2.20 करोड़ रुपये का बिजनेस शामिल है।

करोड़ से लाख में पहुंचा बिजनेस

अब हालिया बिजनेस की बात करें तो ओएमजी 2 ने सोमवार यानी 4 सितंबर को 75 लाख रुपये, मंगलवार को 80 लाख रुपये और बुधवार को 70 लाख रुपये की कमाई की। गुरुवार को फिल्म के बिजनेस में और गिरावट आई।

गुरुवार को कैसा रहा बिजनेस ?

बॉक्स ऑफिस इनकम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ओएमजी 2 ने गुरुवार को महज 50 लाख रुपये कमाए। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल हो सकती है। इसके साथ ही फिल्म ने 28 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.47 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर लिया है।

  • 1 दिन- 10.26 करोड़

  • 2 दिन- 15.30 करोड़
  • 3 दिन- 17.55 करोड़
  • 4 दिन- 12.06 करोड़
  • 5 दिन- 17.10 करोड़
  • 6 दिन-  7.75  करोड़
  • 7 दिन-  5.25  करोड़
  • 8 दिन-  6.03  करोड़
  • 9 दिन- 10.53 करोड़
  • 10 दिन- 12.70 करोड़
  • 11 दिन- 3.70 करोड़
  • 12 दिन- 3.25 करोड़
  • 13 दिन- 3.00 करोड़
  • 14 दिन- 2.80 करोड़
  • 15 दिन- 2.00 करोड़
  • 16 दिन- 3.50 करोड़
  • 17 दिन- 4.00 करोड़
  • 18 दिन- 1.20 करोड़
  • 19 दिन- 1.30 करोड़
  • 20 दिन- 1.78 करोड़
  • 21 दिन- 1.65 करोड़
  • 22 दिन- 1.10 करोड़
  • 23 दिन- 1.60 करोड़
  • 24 दिन- 2.20 करोड़
  • 25 दिन- 75 लाख
  • 26 दिन- 75 लाख
  • 27 दिन- 70 लाख
  • 28 दिन- 50 लाख

लाइफटाइम कलेक्शन- 149.42 करोड़