OMG 2 Box Office Day 21: 'ओएमजी 2' के 150 करोड़ कमाने में छूटे पसीने, काम नहीं आया अक्षय कुमार का स्टारडम!
OMG 2 Box Office Collection Day 21 अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने की पूरी कोशिश की। हालांकि फिल्म के लिए ये राह थोड़ी कठिन साबित हुई है। एंटरटेनमेंट का हर एलिमेंट होने के बावजूद ओएमजी 2 को बॉक्स ऑफिस पर मेहनत करनी पड़ी। अब तो फिल्म की 150 करोड़ क्लब में एंट्री भी मुश्किल हो गई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 01 Sep 2023 09:48 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Collection Day 21: मजबूत कहानी और दमदार स्टार कास्ट होते हुए भी ओएमजी 2 को बॉक्स ऑफिस पर मशक्कत करनी पड़ी। फिल्म अपने साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी समाज को देने की कोशिश करती है। फिर भी नंबरों के मामले में ओएमजी 2 कहीं पीछे रह गई।
ओएमजी 2 को रिलीज को पहले भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू सर्टिफिकेट देने की बजाय ए सर्टिफिकेट दे दिया। नतीजा ये हुआ कि बच्चों के लिए बनी फिल्म उन्हें ही देखने को नहीं मिली, जिसका असर ओएमजी 2 के बिजनेस पर भी पड़ा। हालांकि, फिर भी फिल्म ने मेकर्स को घाटे से बचाने की पूरी कोशिश की।
OMG 2 ने लगाया पूरा जोर
कई अड़चनों के बाद रिलीज हुई ओएमजी 2 ने पहले दिन 10 करोड़ के साथ अच्छी शुरुआत की। गदर 2 जैसी फिल्म से मुकाबला होने के बावजूद OMG 2 ने ओपनिंग वीकेंड में 43 करोड़ के करीब कमा लिया। वहीं, पहला हफ्ता खत्म होने के साथ ही ओएमजी 2 ने अपने खाते में 85 लाख जमा करा लिए।तीसरे हफ्ते में घटा बिजनेस
अब ओएमजी 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पिछले कुछ दिनों से सिर्फ एक करोड़ के करीब का बिजनेस कर पा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, OMG 2 ने सोमवार यानी 28 अगस्त को 1.20 करोड़ कमाए। वहीं, मंगलवार को बिजनेस 1.30 और बुधवार को 1.78 करोड़ रहा।150 करोड़ क्लब का सफर हुआ मुश्किल
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन लगभग 1.60 है। इसके साथ ही रिलीज के 21 दिनों में ओएमजी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 141.8 करोड़ कमा लिए है। अभी भी फिल्म को 150 करोड़ कमाने के लिए तेजी बढ़ाने की जरूरत है।
- 1 दिन- 10.26 करोड़
- 2 दिन- 15.30 करोड़
- 3 दिन- 17.55 करोड़
- 4 दिन- 12.06 करोड़
- 5 दिन- 17.10 करोड़
- 6 दिन- 7.75 करोड़
- 7 दिन- 5.25 करोड़
- 8 दिन- 6.03 करोड़
- 9 दिन- 10.53 करोड़
- 10 दिन-12.70 करोड़
- 11 दिन- 3.70 करोड़
- 12 दिन- 3.25 करोड़
- 13 दिन- 3.00 करोड़
- 14 दिन- 2.80 करोड़
- 15 दिन- 2.00 करोड़
- 16 दिन- 3.50 करोड़
- 17 दिन- 4.00 करोड़
- 18 दिन- 1.20 करोड़
- 19 दिन- 1.30 करोड़
- 20 दिन- 1.78 करोड़
- 21 दिन- 1.60 करोड़