'गदर 2' और OMG 2 से पहले इन 10 फिल्मों ने Box Office पर छप्परफाड़ कमाई से चौंकाया, बजट से कई गुना कलेक्शन
OMG 2 Surprise Hits Of Bollywood हिंदी सिनेमा में समय-समय पर ऐसी फिल्में आती रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से हैरान किया हो। इन फिल्मों की रिलीज के समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतनी ज्यादा कमाई करेंगी। गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों फिल्में इस बात का बेहतरीन उदाहरण है। मगर ऐसी मिसालें सिनेमा में आती रही हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 21 Aug 2023 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नौंवे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ रिलीज हुई फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि 150 करोड़ तक लाइफ टाइम कलेक्शन कर सकती है।
ओह माय गॉड 2 को लेकर रिलीज से पहले जिस तरह की नेगेटिविटी छाई हुई थी, किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी दूर तक आ जाएगी, मगर अमित राय निर्देशित फिल्म ने अपना रास्ता बना ही लिया और उन फिल्मों में शामिल हो गयी है, जिन्होंने कम बजट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया।
देखा जाए तो गदर 2 भी ऐसी ही फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज किया है। फिल्म 400 करोड़ क्लब में दाखिल होने वाली है। रिलीज से पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका साबित होगी। रिलीज के 10 दिनों बाद भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में बनी हुई है।
ऐसी बहुत-सी फिल्में हैं, जिनसे कुछ खास उम्मीद नहीं थी। लेकिन उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबको सरप्राइज करते हुए धमाल मचा दिया और अच्छा कलेक्शन भी किया।
1. द केरल स्टोरी (2023)
इसी साल रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने भी ट्रेड को जबरदस्त सरप्राइज दिया। रिलीज से पहले चर्चा में रहने के कारण सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ने करीब 8 करोड़ की ओपनिंग ली थी, वहीं 242 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। इस मझले बजट की फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया।