Oppenheimer Advance Booking: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म फिर लाएगी सैलाब, 'बार्बी' ने भी की तगड़ी एडवांस बुकिंग
Christopher Nolan Film Oppenheimer Advance Booking क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का बज बना हुआ है। दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग चल रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है लेकिन फिल्म लाखों टिकट बेच चुकी है और ये सेल सिर्फ ओपनिंग डे के लिए हुई है।
एडवांस बुकिंग में बेचे लाखों टिकट
ओपेनहाइमर का बज इतना ज्यादा है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में चल रही एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट बेच लिए है। ओपेनहाइमर चंद घंटों बाद 21 अप्रैल के दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।किन नेशनल चेन में होगी रिलीज ?
ओपेनहाइमर भारत में चार नेशनल चेन में रिलीज की जाएगी। इनमें, पीवीआर, आईमैक्स, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल है। भारत में ओपेनहाइमर ने एडवांस बुकिंग में अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए है।कैसी है एडवांस बुकिंग की हालत ?
300,000 tickets sold for #Oppenheimer on @bookmyshow in India 🇮🇳
About 42% of this tickets are for #IMAX
54,000 tickets are sold on @bookmyshow for #BarbieMovie in India 🇮🇳
8% have bought for both - #Barbenheimer
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 18, 2023
छप्परफाड़ होगी ओपनिंग
ओपेनहाइमर को लेकर देशभर में सामने आए ये आंकड़े सिर्फ ओपनिंग डे के लिए है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म पर सभी ट्रेड एनालिस्ट की नजरे टिकी हुई है। ओपेनहाइमर के लिए बिग चुकी टिकट के अनुसार, फिल्म पहले दिन भारत में 20 करोड़ के आस-पास ओपनिंग ले सकती है, नहीं तो 15 से 18 करोड़ के बीच बिजनेस कर ही लेगी।बार्बी की एडवांस बुकिंग
ओमेपहाइमर के साथ एक और हॉलीवुड फिल्म बार्बी भी रिलीज हो रही है और इस फिल्म का बज भी बना हुआ है। हाल ही में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग-स्टारर बार्बी की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। फिल्म ने अब तक भारत में तीन मल्टीपल चेन में 54,000 से ज्यादा टिकट बेचे चुकी है।In US, #BarbieMovie is more like a Mass movie.. A colorful fun entertainer.. Almost, all the girls grew up with a #Barbie doll.. So they are curious to see..#Oppenheimer is more like a class movie.. A dark gritty drama about atomic bomb.. For matured adults.. #Barbenheimer https://t.co/Gx4yqguSRH
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 19, 2023