Oppenheimer Box Office Day 6: भारत में 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है ओपेनहाइमर, बुधवार तक छाप चुकी है इतने नोट
Oppenheimer Box Office Day 6 Collection रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कल यानी कि 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी लेकिन उससे पहले हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों ओपेनहाइमर और बार्बी के बीच इंडिया में कड़ा मुकाबला चल रहा है। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत में अब धीरे-धीरे 100 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। जानिए फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 27 Jul 2023 08:18 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Oppenheimer Box Office Day 6 Collection: वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन पर बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' टकराई। इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग का पूरा फायदा मिला।
फिल्म ने पहले दिन इंग्लिश भाषा में 12.75 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की। हालांकि, सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म पर विवादों का असर भी देखने को मिला, जिसकी वजह से इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई घट गई।
बहरहाल, ये फिल्म धीरे-धीरे इंडिया में 100 करोड़ की कमाई के नजदीक पहुंच रही हैं। यहां पर जाने 'ओपेनहाइमर' ने इंडिया और वर्ल्डवाइड अब तक कितनी कमाई की है।
100 करोड़ से इतनी दूर है 'ओपेनहाइमर'
जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक लोगों को तो पसंद आ रही है, इसके अलावा जो सितारे ये फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहे हैं, वह भी इसे मास्टरपीस बुला रहे हैं। भारत में हिंदी में इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन के साथ भले ही गिरावट आ रही हो, लेकिन इंग्लिश भाषा में अभी भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है।
मंगलवार को हिंदी में सिंगल डे पर महज 5 लाख का बिजनेस करने वाली ओपेनहाइमर का कलेक्शन छठे दिन यानी कि बुधवार को ठीक-ठाक रहा। इस फिल्म ने छठे दिन पर 66 लाख का बिजनेस किया।
इसके अलावा इंग्लिश भाषा में इस फिल्म ने मंगलवार को 5.55 की टोटल कमाई की थी, लेकिन बुधवार इसने 5.28 करोड़ कमाए। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 67.94 करोड़ के आसपास पहुंचा है।