Pathaan Box Office: ओपनिंग वीकेंड में पठान की धुआंधार पारी, टॉप 5 की लिस्ट में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
Pathaan Box office Collection 5 Days शाह रुख खान की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है और अब 300 करोड़ के पड़ाव की ओर तेजी से दौड़ रही है जो सोमवार को पार हो सकता है। Photo- Twitter/Yashraj Films
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 30 Jan 2023 07:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया है। फिल्म ने पांच दिन के ओपनिंग वीकेंड में 250 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है और अब आने वाले एक-दो दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव पार हो जाएगा।
25 जनवरी को सप्ताह के मध्य में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और सिलसिला पूरे ओपनिंग वीकेंड में जारी रहा। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म मजबूत होती चली गयी। मगर, पठान का असली इम्तिहान अब वर्किंग वीक में होगा। हालांकि, उम्मीद है कि फिल्म सोमवार का टेस्ट भी आसानी से पास कर लेगी।
300 करोड़ के पड़ाव से बस इतनी दूर
पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसके बाद रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को फिल्म ने 68 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद पठान ने 38 करोड़ जुटा लिये।यह भी पढ़ें: Pathaan vs Shehzada- पठान की तूफानी रफ्तार को देखते हुए शहजादा कार्तिक ने पीछे लिए कदम, रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, शाह रुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद। फोटो- यशराज फिल्म्सशनिवार को आंकड़ों में फिर उछाल आया और नेट कलेक्शन 51.50 करोड़ पर पहुंच गया और रविवार को फिल्म ने 58.50 करोड़ और जोड़ लिये। पांच दिनों के ओपनिंग वीकेंड में रविवार दूसरा सबसे बड़ा दिन था। सब मिलाकर पठान ने 271 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड (5 दिन) में किया है। 200 करोड़ के पड़ाव को छूने वाली पठान सबसे तेज फिल्म बन चुकी है।
300 करोड़ जमा करने के लिए फिल्म को अब सिर्फ 29 करोड़ की दरदार है। अगर पठान के कलेक्शंस में सोमवार को ज्यादा गिरावट नहीं आयी तो 6 दिनों में 300 करोड़ का पड़ाव सम्भव है। नहीं तो मंगलवार तक फिल्म इस पड़ाव को पार कर लेगी। ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद सोमवार को फिल्म की स्टार कास्ट ने मुंबई में मीडिया से बात करके खुशी जाहिर की। बता दें, इससे पहले शाह रुख खान और बाकी स्टार कास्ट ने कोई प्रमोशनल इंटरव्यू नहीं दिया था।
भारत में टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस
सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पठान पहले पायदान पर आ गयी है। टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है-- पठान: 280.75 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड (तमिल, तेलुगु के कलेक्शंस मिलाकर)
- केजीएफ चैप्टर 2: 193.99 करोड़- 4 दिनों का वीकेंड (हिंदी समेत सभी भाषाएं)
- सुल्तान: 180.36 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
- वॉर: 166.25 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
- भारत: 150.10 करोड़- 5 दिनों का वीकेंड
- पठान ने प्रतिदिन औसतन 56.15 करोड़ जमा किये।
- केजीएफ 2 ने प्रतिदिन औसतन 48.50 करोड़ बटोरे।
- सुल्तान ने प्रतिदिन औसतन 36.07 करोड़ जमा किये।
- वॉर ने प्रतिदिन औसतन 33.25 करोड़ जोड़े।
- भारत ने प्रतिदिन औसतन 30.02 करोड़ का कलेक्शन किया।