Pathaan Vs KGF 2: 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ने में 'पठान' को लगे सिर्फ 15 दिन, बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
Pathaan VS KGF 2 Box Office Collection शाह रुख खान की फिल्म ने कई गलतफहमियों को तोड़ा है। अब तक अविजित समझी जा रहीं साउथ फिल्मों को लेकर भी भ्रम तोड़ा है कि हिंदी फिल्में उनका मुकाबला नहीं कर सकतीं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 09 Feb 2023 12:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 में जब कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फिल्म ने पहले दिन से इतिहास लिखना शुरू कर दिया था। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किसी गैर हिंदी फिल्म की इतनी बड़ी कामयाबी दूसरी बार दोहरायी गयी थी।
इसके ठीक पांच साल पहले तेलुगु फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराया था। फिल्म ने 511 करोड़ का नेट कलेक्शन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किया था। शाह रुख खान की पठान एक-एक करके इन फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने की तरफ बढ़ रही है।
16वें दिन धड़ाम हुआ केजीएफ 2 का रिकॉर्ड
रिलीज के 15वें दिन बुधवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर फिल्म का 15 दिनों का नेट कलेक्शन 436.75 करोड़ हो गया है और इसके साथ ही बुधवार को केजीएफ 2 का 434.70 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ टूट गया।यहां उल्लेखनीय पहलू यह है कि केजीएफ 2 ने इतनी रकम जोड़ने में लगभग आठ हफ्तों का समय लिया था, जबकि पठान ने यह कारनामा करने में महज 15 दिनों का वक्त लिया। इस पड़ाव तक पहुंचने वाली पठान सबसे तेज हिंदी फिल्म भी बन चुकी है। साथ ही, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन चुकी है।
पठान से आगे अब बस एसएस राजामौली की बाहुबली 2 ही है। फिल्म के ट्रेंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ओटीटी पर आने से पहले पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी होगी।The magnificent Dubai boulevard was shut down for the first time and it was for @iamsrk & Pathaan! Book your tickets now! https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj pic.twitter.com/bPSWkkq8QZ
— Yash Raj Films (@yrf) February 9, 2023
दूसरे वीक में सिंगल डिजिट में पहुंची कमाई
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान दूसरे हफ्ते में चल रही है। दूसरे वीकेंड के बाद वर्किंग वीक में फिल्म के कलेक्शंस में काफी गिरावट आयी है और कलेक्शंस सिंगल डिजिट में पहुंच चुके हैं। हालांकि, वीकेंड्स में ट्रेंड को देखते हुए पठान से अभी भी उम्मीदें कायम हैं। अगर फिल्म के इस हफ्ते में प्रतिदिन कलेक्शंस पर नजर डालें तो इस प्रकार हैं-
- शुक्रवार- 13.50 करोड़
- शनिवार- 22.50 करोड़
- रविवार- 27.50 करोड़
- सोमवार- 8.25 करोड़
- मंगलवार- 7.50 करोड़
- बुधवार- 6.50 करोड़