PS1 Box Office Day 5: विक्रम वेधा ही नहीं, साउथ फिल्मों को भी 'पोन्नियिन सेल्वन' ने चटाई धूल, रजनीकांत भी पीछे
PS1 Box Office Day 5 मणि रत्नम के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में रजनीकांत से लेकर प्रभास तक की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है
By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 11:49 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। PS1 Box Office Day 5: मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' एक के बाद एक धमाका कर रही है। दुनियाभर में तो कमाई के मामले में ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म पीएस-1 शानदार बिजनेस कर ही रही है, लेकिन अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस ऐतिहासिक फिल्म का जादू चलने लगा है। सोमवार को जहां 'पीएस-1' की कमाई में वीकेंड के बाद काफी गिरावट आई और फिल्म ने केवल 19. 50 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं मंगलवार को एक बार फिर से फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल आया है और सिर्फ तमिल भाषा में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
मंगलवार को फिल्म 'पीएस-1' के कलेक्शन में आया उछालमणि रत्नम की इस फिल्म के लिए मंगलवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार और धमाकेदार बिजनेस किया। मंडे को 19 करोड़ में सिमटी इस फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन मंगलवार को सभी भाषाओं में 27.50 करोड़ का बिजनेस किया और 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 165.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने तमिल भाषा में कल लगभग 18.50 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई । आपको बता दें कि ये इस साल की पांचवी साउथ फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म है 'पोन्नियिन सेल्वन 1'
'पोन्नियिन सेल्वन 1' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म है। इस फिल्म ने थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' से लेकर प्रभास की बाहुबली 2 तक को पछाड़ दिया है। जहां पांच दिनों में ही तमिलनाडु में पीएस-1 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है तो वही बीस्ट 8 दिन, बाहुबली 2, 15 दिनों में, रजनीकांत की 2.0 18 दिनों में साउथ भाषा में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। इसके अलावा भी मास्टर जैसी कई बड़ी फिल्में हैं जिसे ऐश्वर्या राय, विक्रम और तृषा स्टारर इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि 'पोन्नियिन सेल्वन 1' 30 सितंबर को 'विक्रम वेधा' के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 4: ऐश्वर्या राय की PS-1 का चौथे दिन नहीं चला जादू, इतने करोड़ पर सिमटी फिल्मयह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan Weekend Collection: ऋतिक रोशन से आगे निकलीं ऐश्वर्या राय, दुनियाभर में PS-1 की छप्पर फाड़ कमाई