Box Office: जारी है रजनी-अक्षय की फिल्म 2.0 की कमाई का तूफ़ान, अब इतने करोड़
इस रविवार को फिल्म ने अपनी रिलीज़ की सबसे अधिक कमाई 34 करोड़ रूपये हासिल किये।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 04 Dec 2018 11:59 AM (IST)
मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘2.0’ ने अपने पहले वीकेंड में हिंदी डब वर्जन में जबरदस्त कमाई करते हुए 97 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
शंकर ने निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 इस बार गुरुवार को रिलीज़ हुई थी और फिल्म को चार दिनों का ओपनिंग वीकेंड मिला। इन चार दिन में फिल्म ने 97 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इस रविवार को फिल्म ने अपनी रिलीज़ की सबसे अधिक कमाई 34 करोड़ रूपये हासिल किये। ये शनिवार की 24 करोड़ रूपये की कमाई के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत का उछाल है। फिल्म ने 20 करोड़ 25 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी।फिल्म 2.0 आज के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी l ये इस साल आई आई 12वीं फिल्म होगी जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है l
संजू ने 342 करोड़ 53 लाख रूपये पद्मावत ने 302 करोड़ 15 लाख रूपये
रेस 3 ने 166 करोड़ 40 लाख रूपये और हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 227 करोड़ 43 लाख रूपये का कलेक्शन किया
निर्देशक शंकर षड्मुघम की साल एक अक्टूबर 2010 को तमिल में इंथिरन नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी। हिंदी में उसका नाम रोबोट दिया गया। ये उसका दूसरा भाग है। 2.0... में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को विलेन बनाया गया है। ऐश्वर्या बच्चन की जगह इस बार एमी जैक्सन ने ली है। साथ में सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान का भी रोल है। फिल्म 2.0 ने वर्ल्डवाइड मार्केंट से 51. 14 मिलियन डॉलर यानि करीब 400 करोड़ रूपये बटोर लिए हैं l इस कलेक्शन के साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने हॉलीवुड की फिल्म FantasticBeasts को पीछे छोड़ दिया है l इस बीच ख़बर है कि 2.0 ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 50 करोड़ रूपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है l चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म को चार दिनों में 10 करोड़ 9 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l रोबोट की इस कहानी में अबकि आने वाले दिनों में मोबाइल फोन की तरंगों से पक्षियों पर होने वाले ख़तरे को बताया गया है। इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रूपये का खर्च आया है। ये भारत की सबसे महंगी है। फिल्म 2.0 को 6600 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। इनमें हिंदी में 3500, तमिल में 2500 और तेलुगु में 600 स्क्रीन्स हैं। ओवरसीज़ को मिलाकर ये संख्या करीब 10500 है । ये फिल्म पहले 2017 में दिवाली के मौके पर आने वाली थी फिर से इस साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज़ करने की योजना बनाई गई लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। साल 2010 में 2.0 का पहला भाग हिंदी में रोबोट के रूप में रिलीज़ हुआ था जिसने हिंदी 23 करोड़ 84 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। सभी वर्जन को मिला कर ग्रॉस कलेक्शन 162 करोड़ रूपये हुआ था।यह भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे भारत लौंटी, चेहरे पर दिखी अपने देश आने की मुस्कानहिंदी डब के मामले में अब तक बाहुबली - द कन्क्लूजन ही टॉप पर है l पहले वीकेंड में फिल्म ने हिंदी में 128 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था l