Move to Jagran APP

'राम-लीला' ने पांच दिन में कमाए 100 करोड़

तमाम विवादों के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' ने अपनी ओपनिंग से शुरू करके अब तक जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने पांच दिनों के भीतर घरेलू और विदेशी बाजार मिलाकर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी अपनी धूम मचा दी है।

By Edited By: Updated: Fri, 22 Nov 2013 02:27 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। तमाम विवादों के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' ने अपनी ओपनिंग से शुरू करके अब तक जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने पांच दिनों के भीतर घरेलू और विदेशी बाजार मिलाकर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी अपनी धूम मचा दी है।

बॉक्स ऑफिस के अब तक के आंकड़े बताते हैं कि इस फिल्म ने कृष थ्री और फिल्म ये जवानी है दीवानी के पांच दिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अकेले घरेलू बाजार में पांच दिनों में 70 करोड़ के करीब कमाई की है और विदेश में 25 करोड़ के आसपास। फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया है।

पढ़ें : रामलीला ने तोड़ा कृष थ्री का रिकार्ड

फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त हुई थी। इसे देखते हुए फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। फिल्म ने तीन दिनों में घरेलू बाजार में 52 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर