Ram Setu Box Office Day 2: अच्छी ओपनिंग के बाद धीमी पड़ी 'राम सेतु' की रफ्तार, दूसरे दिन कमाए बस इतने करोड़
Ram Setu Box Office Collection Day 2 अक्षय कुमार की राम सेतु पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 27 Oct 2022 07:54 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु लंबा इंतजार करवाने के बाद आखिरकार मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म के ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा था कि राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी और दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल का फायदा उठाने में कामयाब रहेगी। ओपनिंग डे पर राम सेतु का कलेक्शन इस साल आई अक्षय की सभी फिल्मों से बेहतर रहा, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में इस बड़े बजट की फिल्म का भविष्य क्या होगा यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।
दिवाली का उठाया पूरा फायदा
साल 2022 में अब तक अक्षय कुमार की तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। साल की शुरुआत में बच्चन पांडे, इसके बाद पृथ्वीराज और अंत में रक्षा बंधन रिलीज हुई थी, लेकिन इन सभी फिल्मों ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। फेस्टिवल होने के बावजूद फैमिली ड्रामा रक्षा बंधन ने सिर्फ 8 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, राम सेतु ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15. 25 करोड़ के साथ खाता खोला और अक्षय की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई। इसके अलावा राम सेतु, ब्रह्मास्त्र के बाद 2022 की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म भी है।
बुधवार को कमाए इतने करोड़
दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई राम सेतु के बॉक्स ऑफिस आंकड़े मंगलवार को तो ठीक रहे, लेकिन बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में 25-30% की गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, राम सेतु ने दूसरे दिन देश भर की टिकट खिड़की पर लगभग 11.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.65 करोड़ हो गया है। राम सेतु का अब तक का कलेक्शन इस तरह है,पहले दिन- 15.25 करोड़दूसरे दिन- 11.40 करोड़
कुल कलेक्शन~ 26.65 करोड़