Ram Setu Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' की हालत हुई पस्त, 5 दिन में बस इतनी रही कमाई
Ram Setu Box Office Collection Day 5 अक्षय कुमार के लिए ये साल शुरुआत से ही काफी बुरा रहा है। सिनेमाघरों में एक के बाद एक उनकी 3 फिल्में फ्लॉप रही। अब इस लिस्ट में जुड़ने के लिए राम सेतु भी बेताब नजर आ रही है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 08:07 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन।Ram Setu Box Office Collection Day 5: इस साल अक्षय कुमार की चौथी फिल्म जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई वो है 'राम सेतु'। दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई इस फिल्म को ओपनिंग तो बढ़िया मिली पर इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में डाउनफॉल बदस्तूर जारी है। दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका नतीजा ये है कि 'राम सेतु' रिलीज के 5 दिन बाद भी 50 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई है।
शनिवार को भी नहीं चली 'राम सेतु'
राम सेतु की कमाई में शनिवार को कुछ उछाल देखा गया, लेकिन अगर ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो ये बढ़त भी नाकाफी ही है। पहले दिन इस फिल्म ने जहां 15. 2 करोड़ से खाता खोला था तो वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 11.4 करोड़ रह गई। तीसरे दिन तो और भी गिरावट दर्ज की और फिल्म ने कमाए 8.75 करोड़।
5वें दिन कमाए सिर्फ इतने रुपये
शुक्रवार को चौथे दिन 'राम सेतु' ने 6.05 करोड़ का बिजनेस किया। उम्मीद की जा रही थी कि पांचवें दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और हुआ भी वैसा ही। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो ये बढ़त भी ऊंट में मुंह में जीरे जैसी है। कोईमोई की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन इसने 7 से 7.70 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है (यह शुरुआती आंकड़े हैं इनमें फेरबदल संभव है)।अक्षय कुमार की चौथी रिलीज है राम सेतु
राम सेतु की कुल कमाई अब तक 48 करोड़ के आसपास रही है। मतलब इसे दिवाली रिलीज का भी फायदा नहीं मिला और फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तरस रही है। ये अक्षय कुमार की इस साल की चौथी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की पूरी तैयारी में है।