Ram Setu Box Office Day 7: अक्षय की राम सेतु एक हफ्ते में ही हुई पस्त, क्या 100 करोड़ क्लब में कर पाएगी एंट्री
Ram Setu Box Office Collection Day 7 अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को रिलीज हुए अब एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन फिल्म की कमाई बढ़ने के बजाय लगातार गिरती जा रही है। सोमवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कमाई की।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को बॉक्स ऑफिस पर अब एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इन सात दिनों में फिल्म कमाई के मामले में लगातार नीचे गिरती ही जा रही है। अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन राम सेतु के साथ उनका स्टारडम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। सोमवार को तो फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया।
लगातार घट रही राम सेतु की कमाई
25 अक्टूबर को रिलीज हुई राम सेतु दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े फेस्टिवल का फायदा उठाने में नाकाम रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद से फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। वीकेंड की बात करें तो रास सेतु ने पहले शनिवार को 7.30 करोड़ कमाए थे। जबकि रविवार को कलेक्शन 7.25 करोड़ रहा।
100 करोड़ क्लब में मुश्किल है एंट्री
रास सेतु की बॉक्स ऑफिस पर अब तक कि परफॉर्मेंस देख कर ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की 100 करोड़ क्लब में एंट्री को मुश्किल बता रहे हैं। दिवाली जैसे फेस्टिवल पर रिलीज हुई राम सेतु के सामने मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। फिर भी फिल्म कमाई के मामले में फिसलती जा रही है। यहां तक कि राम सेतु रिलीज के सातवें दिन भी कुछ अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, राम सेतु ने सोमवार को सिर्फ 2.70 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 58.70 करोड़ पहुंच गई है। राम सेतु का अब तक का कलेक्शन,पहले दिन- 15.25 करोड़दूसरे दिन- 11.40 करोड़
तीसरे दिन- 8.75 करोड़चौथे दिन- 6.05 करोड़पांचवें दिन- 7.30 करोड़छठवें दिन- 7.25 करोड़सातवें दिन- 2.70 करोड़कुल कलेक्शन~ 58.70 करोड़