Box Office: पांचवे दिन भी संजू शानदार, जानिये अब तक कितने करोड़ बटोरे इस फिल्म ने
अभी कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म नहीं है जो संजू के इस ड्रीम रन को रोक सके l जाह्नवी कपूर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ है लेकिन संजू को इससे कोई बड़ा ख़तरा नहीं दिखाई देता l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 12:12 PM (IST)
मुंबई। राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के कॉम्बिनेशन में बनी फिल्म संजू बॉक्स ऑफ़िस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है l वीकेंड में छप्पर फाड़ कमाई करने के बाद सप्ताह के सामान्य दिनों में भी इस फिल्म का रुतबा बना हुआ है l
संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन यानि मंगलवार को 22 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया l ये सोमवार के मुकाबले करीब तीन करोड़ की गिरावट है लेकिन सप्ताह के सामान्य दिनों में भी इस तरह के कलेक्शन आना ये बात स्पष्ट करता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है l संजू को पांच दिनों को मिला कर अब तक 167 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l इस बात की पूरी संभावना है कि अगले दो दिनों में फिल्म 200 करोड़ या उसके आसपास तक पहुंच जाएगी l फिल्म संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई कर ली थी l रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना स्टारर इस फिल्म ने अब तक कमाई के सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले हैं l बिना किसी पर्व या स्पेशल डे पर रिलीज़ हुए बिना संजू ने जिस तरह की कमाई की है, वो साफ़ जताता है कि दर्शकों ने संजय दत्त के जीवन में दिलचस्पी दिखाई और रणबीर कपूर की एक्टिंग बेहद पसंद की l रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी के लिए ये फिल्म मील का पत्थर भी साबित हुई है l उनके कई रिकॉर्ड्स पहले ई ध्वस्त हो चुके हैं l
माना जा रहा है कि संजू 300 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन आसानी से बना सकती है l अभी कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म नहीं है जो संजू के इस ड्रीम रन को रोक सके l जाह्नवी कपूर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ है लेकिन संजू को इससे कोई बड़ा ख़तरा नहीं दिखाई देता l करीब दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे- बुरे दौर को दिखाया गया है । कहानी संजय दत्त के पुणे के येरवडा जेल की कैद से बाहर निकलने से लेकर उनके ड्रग्स लेने, ए के 56 राइफल रखने और अलग अलग अफेयर को भी दिखाती है। संजू करीब 40 करोड़ रूपये में बनी l भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई l
यह भी पढ़ें: Box Office: संजू ने सोमवार को मचाया तहलका, रणबीर की फिल्म को इतने करोड़