Move to Jagran APP

Records Broken by Jawan: दुनियाभर में बजा 'जवान' का डंका, ताबड़तोड़ कमाई से तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड

Records made by Jawan फिल्म जवान में नयनतारा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शाह रुख खान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। इसके अलावा मूवी में किंग खान के एक्शन सीन और क्लाइमैक्स सीन में मिलने वाली सीख ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि जवान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 13 Sep 2023 10:55 PM (IST)
Hero Image
Shah Rukh Khan Picture from film Jawan
नई दिल्ली, जेएनएन। Records by Film Jawan: इस साल की शुरुआत में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। 'पठान' की सक्सेस बॉलीवुड के लिए डूबते को तिनके का सहारा साबित हुई थी। इसके बाद आई फिल्मों ने भी हिट की ऐसी लड़ी लगाई कि 2023 की फिल्में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सोना और चांदी साबित हुईं और अब 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सक्सेस इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

ताबड़तोड़ बिजनेस के साथ 'जवान' ने तोड़े कई रिकॉर्ड

एटली कुमार के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई 'जवान' ने शाह रुख के करियर में चार चांद लगा दिया है। फिल्म अच्छा कलेक्शन तो कर ही रही है। साथ ही एक के बाद एक कई रिकॉर्ड भी तोड़ती जा रही है। फिल्म ने अब तक 10 नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। वो क्या हैं, आइये जानते हैं।

  • हाईएस्ट ओपनर
'जवान' ने 75 करोड़ से टिकट विंडो पर ओपनिंग ली, जो कि अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म ने शुरुआती दिन में नहीं कमाए।

  • हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन
फिल्म ने न सिर्फ सबसे ज्यादा ओपनिंग ली, बल्कि हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बनाया है। 'जवान' ने तीसरे दिन केवल हिंदी भाषा में 68.72 करोड़ कमाए थे। आज तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने एक ही दिन में, एक ही भाषा से इतना नहीं कमाया।

  • पहले संडे की सबसे ज्यादा कमाई
चौथे दिन फिल्म ने 80.1 करोड़ कमाए। ये भी हाईएस्ट सिंगल कलेक्शन है। इसमें हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई 71.63 करोड़ रही, जिससे फिल्म ने शनिवार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  • पहले दिन ग्लोबल लेवल पर कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
'जवान' के नाम यह रिकॉर्ड भी है कि फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

  • हाईएस्ट थ्री डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'जवान' ने तीन दिनों में 384.69 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जो कि आज तक का हाईएस्ट थ्री डे कलेक्शन है।

  • 4 दिनों में कमाए 500 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ चार दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी। इतना कमाकर फिल्म सबसे तेज कमाई वाली फिल्म बन गई।

  • 'पठान' और 'गदर 2' सहित इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
डोमेस्टिक फ्रंट पर फिल्म ने चार दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया था। ऐसा कर 'जवान' ने 'गदर 2', 'पठान', 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' सहित 8 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

  • यूएस बॉक्स ऑफिस पर ली सबसे ज्यादा ओपनिंग
'जवान' ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 1.3 मिलियन डॉलर से ओपनिंग की थी। यहां भी इसका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है।

  • जर्मनी में बनाया ये कीर्तिमान
'जवान' पहली इंडियन फिल्म है, जिसका कलेक्शन जर्मनी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा रहा। सोमवार को फिल्म ने यहां 8,788,200 (INR) कमाए, जिससे ये फिल्म हॉलीवुड से आई 'द इक्वलाइजर' का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब रही। इस फिल्म का हाईएस्ट कलेक्शन 8,425,800 है।

  • एडवांस बुकिंग में ही की थी बंपर कमाई
शाह रुख खान की 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में ही 44 करोड़ की कमाई कर ली थी, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

पसंद आया दीपिका पादोकुण का कैमियो

फिल्म में शाह रुख की जोड़ी नयनतारा (Nayanthara) संग बनी है, लेकिन दीपिका पादुकोण के कैमियो ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। उनका शाह रुख के साथ एक सीन है। इसके अलावा विजय सेतुपति का विलन अवतार भी लोगों को भा गया। फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू सहित वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है।