Kantara Collection Day 17: बड़ी फिल्मों से टक्कर के बाद भी नंबर 1 पर है 'कांतारा', जारी है छप्परफाड़ कमाई
Kantara Hindi Box Office Collection इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर राम सेतु और थैंक गॉड फिल्म रिलीज हुई हैं। दो बड़े अभिनेताओं की फिल्म रिलीज के बाद भी कन्नड़ राज्य से आई कांतारा फिल्म का जादू बरकरार है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 10:18 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Box Office Collection: कन्नड़ राज्य से आई फिल्म कांतारा को हिंदी बेल्ट में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर और भी फिल्में रिलीज हुई लेकिन कांतारा के आगे कोई टिक नहीं पा रही। गाना चोरी करने की कंट्रोवर्सी (प्लेगरिज्म) के बाद भी यह फिल्म कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है।
हाल ही में रजनीकांत ने कांतारा फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया। यहां तक कि ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत के इस स्वीट जेश्चर का धन्यवाद करने के लिए उनके घर जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।
नॉर्थ साइड में छाई कांतारा
हिंदी बेल्ट में कांतारा को 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। शनिवार तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ के आसपास पहुंच गया था। रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3.80 - 4 करोड़ तक का बिजनेस किया। दिन बढ़ने के साथ ही फिल्म के टोटल कलेक्शन में भी इजाफा हुआ। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'Kantara हिंदी भाषा में रिलीज के तीसरे हफ्ते के अंत में कमाई के मामले में 40 करोड़ के करीब पहुंच गई है। #KGFChapter2 और #RRR के बाद यह तीसरे नम्बर की हिंदी डब साउथ मूवी बन गई है।'इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'कांतारा' दिवाली रिलीज राम सेतु, थैंक गॉड और ब्लैक एडम को टफ कॉम्पटीशन दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, '#Kantara हिंदी वर्जन में यह साबित कर रही है वह किंग है और ऑडियंस किंग मेकर। तीसरे हफ्ते तक शुक्रवार को कांतारा ने 2.75 करोड़, शनिवार को 4.10 करोड़ और रविवार को 4.40 करोड़ की कमाई की। टोटल 42.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।'