Ved Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर 'वेड' ने बनाई मजबूत पकड़, फिल्म की दहाड़ ने निकाली 'सर्कस' की हवा
Ved Box Office Collection Day 18 रितेश और जेनेलिया की फिल्म वेड का जादू हर किसी पर सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वेड ने रिलीज के पहले दिन से ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 17 Jan 2023 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ved Collection Day 18: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म वेड को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है। पहले ही हफ्ते से यह फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है, उसे देख ट्रेड एक्सपर्ट भी चौंक गए हैं। यह फिल्म जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।
'पठान' से पहले करेगी धांसू कमाई
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'वेड' की तारीफ में लिखा, 'मराठी मूवी वेड ने अपने तीसरे वीकेंड में शानदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म इस हफ्ते 50 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। पठान की रिलीज से पहले वेड 50 करोड़ हो चुकी होगी।'
कितना हुआ कलेक्शन?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 18वें दिन 0.85 करोड़ की कमाई की है। इसके पहले रिलीज के तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.35 करोड़, शनिवार को 2.72 करोड़ और रविवार को 2.74 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की कुल कमाई 48.51 करोड़ हो गई है।दूसरी हाईएस्ट मराठी ग्रासिंग फिल्म बनी 'वेड'
'वेड' मराठी फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म 'सैराट' से कुछ ही दूरी पर है। 'सैराट' मराठी इंडस्ट्री की अब तक की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म है। वहीं 'वेड' सेकेंड हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म बन गई है। वेड फिल्म 15 करोड़ के बजट से बनी है, जबकि 'सैराट' चार करोड़ के बजट से बनी फिल्म थी। 'सैराट' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ तक गया था।