Ved Collection Day 22: बजट से 4 गुना ज्यादा कलेक्शन कर गई 'वेड', साउथ की दो बड़ी फिल्मों को दे रही टक्कर
Ved Box Office Collection रितेश देशमुख की फिल्म वेड को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म मजबूत पकड़ बनाए हुई है। यह फिल्म रितेश देशमुख की पहली डायरेक्ट की गई मूवी है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 21 Jan 2023 03:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ved Box Office Collection: नए साल की शुरुआत में बॉलीवुड की तरफ से रिलीज हुई कुछ फिल्में भले ही अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाई, लेकिन
मराठी फिल्म 'वेड' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा की यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि कम समय में इस फिल्म ने कुल लागत से ज्यादा कमाई कर ली है।रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'वेड' ऐसे समय में कमाल कर रही है, जब बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में राज कर रही हैं। पोंगल पर रिलीज हुई 'थुनिवु' और 'वारिसु' का टिकट विंडो रिस्पांस ज्यादातर हाउसफुल जा रहा है। इन फिल्मों के बीच ही 'वेड' का धमाकेदार कलेक्शन जारी है।
टिकट विंडो पर 'वेड' की हुई इतनी कमाई
'वेड' फिल्म को सीमित स्क्रीन पर और लो बजट में रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म मजबूती से ऑडियंस के बीच पकड़ बनाए हुई है। गुरुवार 19 जनवरी तक फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्शन ने ट्वीट किया था, 'वेड ने पहले हफ्ते 20.67 करोड़, दूसरे हफ्ते में 20.18 करोड़, तीसरे हफ्ते में 9.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसी के साथ रितेश देशमुख की इस फिल्म ने तीन हफ्तों में कुल 50.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। रितेश ने इस फिल्म को 13 करोड़ के बजट में बनाया है।'
गुरुवार तक जहां फिल्म ने 50.80 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं 22वें दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म की कमाई 52.60 करोड़ पर आकर रुकी।
साउथ की इन फिल्मों को दे रही टक्कर
जिस स्पीड से 'वेड' की कमाई जा रही है, उस लिहाज से यह फिल्म 'थुनिवु' और 'वारिसु' को बड़ी टक्कर दे रही है। 'थुनिवु' की कुल कमाई 96 करोड़ के आसपास हो गई है। वहीं 'वारिसु' ने 134.55 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'पठान' ने पार किया पांच करोड़ का आंकड़ा, अब तक बिक गई इतनी टिकटयह भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: 'पठान' के लिए नहीं कम हो रही शाह रुख के फैंस की दीवानगरी, बुक कर डाला पूरा थिएटर